ताइवान की एक महिला को अजीबोगरीब आवाजें सुनाई दिया करती थीं. वह इन आवाजों से इतना ज्यादा परेशान हो गई कि उसने डॉक्टर को जाकर इस बारे में बताने का फैसला किया. हालांकि, जब वह डॉक्टर के पास पहुंची और उन्होंने महिला की जांच की तो उन्हें जो चीज उसके कान मिली, वह हैरान कर देने वाली थी. दरअसल, महिला के कान में एक मकड़ी थी, जिसकी वजह वह उन अजीबोगरीब आवाजों को सुन रही थी. इसका वीडियो भी सामने आया है.
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने डॉक्टर्स को बताया कि वह पिछले चार दिनों से सो नहीं पा रही थी. इसकी वजह ये थी कि जब भी वह सोने जाती, उसे कभी कुछ सुगबुगाहट की आवाज आती, तो कभी ऐसा लगता कि कोई तेज आवाज आ रही है. उसे ऐसा भी लगा कि कोई चीज उसके कानों के भीतर रेंग रही है. चार दिनों तक परेशान रहने के बाद 64 साल की इस बुजुर्ग महिला ने फैसला किया कि वह कान के डॉक्टर को दिखाने जाएगी.
कैसे निकाली गई मकड़ी?
डॉक्टर्स ने जब महिला की जांच की तो पाया कि उसके कान में एक मकड़ी है, और एक मकड़ी का कंकाल मौजूद है. उन्होंने महिला के कान में एक ट्यूब डाला और फिर उसकी मदद से मकड़ी और कंकाल दोनों को खींच लिया. इसके बाद महिला को तुरंत आराम भी मिल गया. डॉक्टर्स ने बताया कि महिला के कान के पर्दे में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. महिला ने अपने कान को ताइनान म्यूनिसिपल अस्पताल में दिखाया था.
वीडियो में क्या है?
ताइनान म्यूनिसिपल अस्पताल के डॉक्टर्स ने न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में महिला के एक्सपीरियंस को लेकर एक केस रिपोर्ट पब्लिश की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला के कान के भीतर का वीडियो भी शेयर किया है.
उन्होंने लिखा, 'हाइपरटेंशन का शिकार एक महिला क्लिनिक आई, जो चार दिनों से अपनी कान में अजीबोगरीब आवाज सुन रही थी. एग्जामिनेशन के बाद पता चला कि उसके कान में एक छोटी मकड़ी है, जो घूम रही है. ये मकड़ी महिला के बाएं कान में थी. महिला के कान से मकड़ी का एक कंकाल भी निकाला गया.'
ये भी पढ़ें: इंसान या रोबोट! बैटरी के बूते जिंदा है ये महिला, चार्ज खत्म होते ही हो जाएगी मौत, जानिए इसकी वजह