आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमाना चाहता है. पॉपुलर इंफ्लुएंसर बनने के चक्कर में इन दिनों लोग कुछ भी करने लगे हैं. कोई अपनी जान को जोखिम में डालकर वीडियो बना रहा है तो कोई झूठी स्क्रिप्ट सुनाकर लोगों की सहानुभूति हासिल कर रहा है. रिल्स की दुनिया में क्या-क्या हो रहा है, यह बात आपसे छिपी नहीं है. मगर तब क्या हो, जब आपको यह पता चले कि जिस इंफ्लुएंसर की आप सराहना किया करते थे या जिसकी तकलीफ सुनकर रो जाया करते थे, उसने आपको छलने की कोशिश की है?
दरअसल ऐसा ही कुछ उन यूजर्स के साथ हुआ है, जो ताइवान की एक पॉपुलर फिटनेस इंफ्लूएंसर मियां बाओबाओ की हर बात पर यकीन करते आ रहे थे. मियां ने 3 साल पहले अपने फॉलोवर्स से झूठ बोला था कि उसको लास्ट स्टेज का पैंक्रियाटिक कैंसर हो गया है. वो लगातार अपनी हेल्थ और कैंसर से जुड़े अपडेट्स अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर रही थी. जिम वर्कआउट्स के वीडियोज़ भी डाल रही थी, वो भी #cancerfightingdaily हैशटैग के साथ.
एक्स-हसबैंड ने किया झूठ का पर्दाफाश
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, मियां के झूठ का पर्दाफाश तब हुआ, जब उसके एक्स-हसबैंड ने सोशल मीडिया पर कैंसर से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर कीं. पति ने बताया कि जब मियां का परिवार उसको ट्रीटमेंट के लिए लेकर जाता था, तब मियां उन्हें अस्पताल के अंदर नहीं जाने देती थी और कहती थी कि वो बाहर ही रिक जाएं. वो खुद डाक्टर से मिलकर ट्रीटमेंट ले लेगी. एक्स-पति ने यह भी कहा कि साल 2021 में मियां की फैमिली का टोटल मेडिकल खर्चा सिर्फ 22,672 (275 डॉलर) आया था. मैंने पिछले 2 सालों में न तो उसे डॉक्टर से मिलते देखा और ना ही कोई डायग्नोसिस प्रूफ या हॉस्पिटल की रसीदें देखीं.
मियां ने मांगी माफी
पति ने यह भी आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए उसने कैंसर की मनगढ़ंत कहानी बनाई. एक्स पति द्वारा झूठ का पर्दाफाश किए जाने के बाद मियां ने भी अपने फॉलोवर्स से माफी मांगी और इस बात को कबूला कि उसने कैंसर की झूठी कहानी गढ़ी थी. यहां तक कि कैंसर का जो एक्स-रे उन्होंने शेयर किया था, वो भी किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खोजा था.
ये भी पढ़ें: एक दूसरे से बहुत प्यार करता है ये कपल, मगर भूलकर भी नहीं सोता साथ, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश