हम सबने शादी और खूबसूरत दुल्हनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे, लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसने यूजर्स को भी हैरान कर दिया है. दरअसल वीडियो में एक दुल्हन अपनी शादी का जोड़ा पहने हुए मार्शल आर्ट करती नजर आ रही है.
ये वीडियो तमिलनाडु के थिरुकोलूर गांव से वायरल हुआ है जहां पर 22 साल की निशा की शादी में शामिल होने के लिए मेहमान इकट्ठे हुए थे. तब उन मेहमानों के बीच मार्शल आर्ट के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए खतरनाक हथियार से मार्शल आर्ट दिखा कर मेहमानों को एंटरटेन किया.
जानकारी के मुताबिक पी निशा को उनकी मां मणि ने मार्शल आर्ट सीखने के लिए प्रोत्साहित किया था, जिसमें विशेष रूप से सिलंबम सीखने की प्रेरणा दी थी. निशा की मां का मानना है कि हर लड़की को स्वस्थ रहने की कला पता होनी चाहिए और उसे अपनी रक्षा करने में सक्षम होना चाहिए. इस वजह से निशा के पति राजकुमार ने मेहमानों का मनोरंजन करने और सिलंबम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपने विवाह समारोहों के बीच एक मार्शल आर्ट प्रदर्शन जोड़ने का फैसला किया.
वीडियो में सिलंबम करती नजर आई निशा
जानकारी के मुताबिक निशा का शादी की पोशाक और पारंपरिक आभूषणों को पहनकर मार्शल आर्ट प्रदर्शन करना उसकी शादी का मुख्य आकर्षण था. वहीं वायरल वीडियो में निशा लंबी लाठी से कई तरह के सिलंबम आदिमुरई का प्रदर्शन करती नजर आ रही है.
निशा को माता-पिता से मिली प्रेरणा
एक इंटरव्यू में निशा ने बताया कि उसे उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने छोटी उम्र से ही कला सीखने के लिए प्रोत्साहित किया था. वहीं पति राजकुमार ने कहा कि लोगों को इसे सीखने के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है.