Metaverse Wedding Reception: तमिलनाडु के एक कपल ने नई तरकीब से वेडिंग रिसेप्शन की योजना बनाई है. दरअसल, तमिलनाडु के इस कपल ने मेटावर्स में शादी के रिसेप्शन की मेजबानी करने वाले हैं. दिनेश एसपी और जनगानंदिनी रामास्वामी फरवरी के पहले रविवार को तमिलनाडु के शिवलिंगपुरम गांव में शादी करेंगे, लेकिन उन्होंने अपना रिसेप्शन डिजिटल माध्यम से आयोजित करने का प्लान किया है. वे अपने मेटावर्स रिसेप्शन के लिए डिजिटल अवतार चुनेंगे.


रिपोर्ट के मुताबिक, शादी समारोह के बाद दंपति अपने हॉगवर्ट्स-थीम वाले रिसेप्शन के लिए वर्चुअल वेन्यू में प्रवेश करने के लिए अपने लैपटॉप पर ऑनलाइन रहेंगे और दुनिया भर के उनके दोस्त और परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे. ट्विटर पर दिनेश एसपी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी शादी का रिसेप्शन कैसा दिखेगा. उन्होंने बताया है कि यह भारत की पहली मेटावर्स शादी होगी. 






जनगानंदिनी एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं और दिनेश आईआईटी मद्रास में प्रोजेक्ट एसोसिएट के रूप पर काम करते हैं. दिनेश ने बताया, मुझे मेटावर्स वेडिंग रिसेप्शन का ख्याल आया और ये प्लान मेरी मंगेतर को भी पसंद आया. उन्होंने कहा कि मैं क्रिप्टो और ब्लॉकचेन तकनीक से जुड़ा हूं और पिछले साल भर से इस पर काम कर रहा हूं. चूंकि ब्लॉकचेन मेटावर्स की बुनियादी तकनीक है, ऐसे जब मेरी शादी तय हुई, तो मैंने मेटावर्स में रिसेप्शन रखने के बारे में सोचा. 


दिनेश का मानना है कि वे ब्लॉकचैन को लेकर हमेशा से उत्सुक रहे हैं और आभासी दुनिया के विचार के पीछे ब्लॉक चैन का सिद्धांत ही काम करता है. चूंकि यह कपल पहली बार इंस्टाग्राम पर ही मिले थे. ऐसे में उन्हें लगा कि उनकी शादी के रिसेप्शन के लिए इससे बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता है और कोरोना महामारी के बीच यह सभी के लिए उपयुक्त भी है. गौरतलब है कि मेटावर्स एक आभासी वास्तविकता की दुनिया है जहां उपयोगकर्ता लाइव रहकर डिजिटल अवतारों के जरिए एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Assembly Election 2022: पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में इन लोगों को मिली पोस्टल बैलट से वोट देने की इजाजत


Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख टली, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग