मुगल शहंशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद और प्रेम में आगरा के ताजमहल का निर्माण करवाया था. ताजमहल की खूबसूरती की तो आज पूरी दुनिया कायल है. तभी तो इसे दुनिया का सातवां अजूबा कहा जाता है. शाहजहां ने तो अपनी पत्नी के लिए इस खूबसूरत इमारत को बनवाया था. लेकिन तमिलनाडु के एक पूत ने अपनी मां के प्यार में 'ताज महल' जैसी दिखने वाली एक इमारत खड़ी कर दी है. 


शख्स ने तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले में ताजमहल की रेप्लिका का निर्माण करवाया है. बताया जा रहा है कि इस इमारत को बनाने में 5 करोड़ रुपये की लागत आई है. शख्स का नाम अमरुद्दीन शेख दाऊद है, जो चेन्नई में एक हार्डवेयर बिजनेसमैन हैं. अमरुद्दीन 4 बहनों के अकेले भाई हैं. उनके पिता का नाम अब्दुल कादर शेख दाऊद था, जो खुद भी चेन्नई के एक बिजनेसमैन थे और चमड़े का बिजनेस किया करते थे. हालांकि जब अमरुद्दीन छोटे थे, तभी उनका निधन हो गया था. 


मां की याद में बनवा डाला ताज महल


पति के निधन के बाद अमरुद्दीन की मां ने 5 बच्चों को पालने के लिए बहुत संघर्ष किया. अमरुद्दीन सहित उनकी पांचों बहन की अब शादी हो चुकी है. जबकि साल 2020 में मां जेलानी बीवी का निधन हो गया. अपनी मां की मौत से अमरुद्दीन को गहरा सदमा लगा था. क्योंकि उन्होंने उनके साथ काफी वक्त गुजारा था. मां का निधन अमावस्या के दिन हुआ था. इसलिए अमरुद्दीन हर अमावस्या को एक हजार लोगों को बिरयानी खिलाते हैं. हालांकि उन्हें लगा कि अपनी मां के लिए सिर्फ इतना करना काफी नहीं है. यही वो पल था, जब उनके दिमाग में अपनी मां की याद में एक ताज महल बनवाने का विचार आया.  


200 मजदूरों ने खड़ी की इमारत


इसके बाद अमरुद्दीन ने अपने गांव अम्मयियप्पन में ताज महल जैसी रेप्लिका बनवाने के लिए एक एकड़ जमीन खरीदी और इमारत का निर्माण करवाना शुरू कर दिया. उन्होंने इसकी रेप्लिका तैयार करने के लिए संगमरमर राजस्थान से खरीदा. लगभग 200 मजदूरों ने इसका निर्माण किया है. रेप्लिका में एक मेडिटेशन सेंटर भी बनाया गया है, ताकि लोग यहां आकर मेडिटेशन कर सकें. इसके अलावा, एक मदरसा भी बनवाया है, जहां फिलहाल 10 बच्चे रह रहे हैं. ताज महल की इस रेप्लिका को 2 जून से लोगों के भम्रण के लिए खोल दिया गया है. अब राज्यभर से लोग इस इमारत का दीदार करने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 14 साल के इस बच्चे ने ऐसा क्या किया कि 'दीवाने' हुए एलन मस्क? SpaceX में दिया 'जॉब ऑफर'