Watch Video: सात फेरों से पहले शादी (Wedding) के स्टेज पर दुल्हन को थप्पड़ मारना एक दूल्हे को महंगा पड़ा. दुल्हन ने इस घटना के बाद शादी से इंकार कर दिया और किसी अन्य शख्स से शादी कर ली. दूल्हे और बारातियों को खाली हाथ लौटना पड़ा. तमिलनाडु (Tamilnadu) में हुई इस घटना की चर्चा इन दिनों मीडिया (Media) और सोशल मीडिया (Social Media) में खूब हो रही है. चलिए आपको भी बताते हैं क्या है पूरा मामला.
तमिलनाडु की है घटना
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुड्डालोर (Cuddalore) जिले के पनरुती (Panriti) इलाके की है. यहां एक शादी समारोह चल रहा था. दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) स्टेज पर थे. गाना बज रहा था, तभी दुल्हन का एक कजन वहां आया और उनके साथ नाचने लगा. बताया जा रहा है कि लड़के ने नाचने के दौरान दुल्हन (Bride) के कंधे पर हाथ रखा, तो इससे दूल्हे (Groom) को गुस्सा आ गया और उसने इतनी सी बात पर सबके सामने दुल्हन को थप्पड़ मार दिया.
दुल्हन ने उसी मुहूर्त पर की शादी
वहीं, दूल्हे (Groom) के थप्पड़ मारने के बाद दुल्हन (Bride) ने फौरन शादी तोड़ दी. दुल्हन ने इसके बाद समारोह में आए किसी अन्य शख्स से शादी भी कर ली. दुल्हन (Bride) के परिवारवालों का कहना है कि लड़के ने सबके सामने स्टेज पर हमारी बेटी को जोर से थप्पड़ (Groom Slept Bride) मारा था. इसी बात से लड़की ने शादी तोड़ने का फैसला किया. इसके बाद उसने वहां आए दूसरे लड़के को चुना और तय मुर्हूत पर उससे शादी कर ली. हालांकि उन्होंने शादी किसी और जगह पर की.
ये भी पढ़ें : Watch: कीचड़ में फिसलने के डर से शख्स ने उतारी चप्पल, पैर रखते ही हो गया गायब - वीडियो जमकर वायरल
छोड़े गए दूल्हे ने पुलिस में दी शिकायत
वहीं, शादी टूटने के बाद पहले वाला दूल्हा पनरुती ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन पहुंचा और दुल्हन के साथ ही उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दी. लड़के का कहना है कि जब उसने डांस के दौरान दुल्हन को टोका कि दूसरे के साथ डांस क्यों कर रही हो, तो उसने कहा कि डांस करने का फैसला उसका है. इसलिए उसने थप्पड़ मारा. दूल्हे ने दुल्हन के परिवार वालों पर गाली-गलौज करने, उत्पीड़न करने और धमकी देने का आरोप लगाया है.