Trending Maharashtra News: भारत में अंधविश्वासी लोगों की कमी नहीं है. एक ताजा मामला महाराष्ट्र से काला जादू का सामने आया है. तंत्र-मंत्र के इस खेल को जानकर यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. एक तांत्रिक ने काला जादू करते हुए एक महिला को इंसानी हड्डियों से चूरन बनाकर महिला को खिला दिया. इस शर्मनाक घटना ने सभी को झंझोर कर रख दिया है.
27 साल की पीड़िता ने सिंहगढ़ पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एक्शन लेते हुए महिला के पति जयंत कोकाले, उसके माता-पिता, उसके भाई और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूरी घटना से पर्दाफाश होने पर पुणे पुलिस ने तांत्रिक समेत सात लोगों को अरेस्ट कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही जरूरी समझे जाने पर ही इनको गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने इन आरोपियों के पर दहेज के लिए उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौच करने के अलावा अंधविश्वास फैलाने सहित कई अन्य आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस पूरे मामले में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने पुणे पुलिस से आरोपों पर डिटेल रिपोर्ट मांगी है.
क्या है पूरा मामला
पुणे पुलिस के डीसीपी सुहैल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुणे पुलिस के मुताबिक इस तंत्र मंत्री होने वाले अनुष्ठान के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस एक्शन में आ गई और सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक, महिला को जब शादी के कई सालों बाद भी बच्चा नहीं हुआ तो परिवार वालों ने बेटे बहु को डॉक्टर को दिखाने के बजाय, एक तांत्रिक से संपर्क साधा. परिवार के सदस्यों का कहना है कि तांत्रिक के कहने पर ही उन्होंने ये तांत्रिक अनुष्ठान कराया. पुलिस के मुताबिक आरोपी तांत्रिक ने पहले झाड़ फूंक किया और फिर महिला को इंसानी हड्डियों का चूरन बनाकर, उसे महिला को खिला दिया और ये झांसा दिया कि वो जल्द मां बन जायेगी. इतना ही नहीं विरोध करने पर महिला से मारपीट भी की.
क्या हुआ आगे..
पुणे पुलिस के अनुसार जब तांत्रिक ने महिला को इंसानी हड्डियों का चूरन खाने को कहा तो उसने इसका विरोध करते हुए ऐसा करने से इंकार कर दिया. इस बात पर आरोपी तांत्रिक और महिला के परिवारवालों ने महिला के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की. महिला का परिवार पढ़ा लिखा होने के बावजूद अंधविश्वास पर भरोसा करता है. महिला ने अपने साथ हुई बदसलूकी के बाद, पुलिस से संपर्क किया और अपना बयान दर्ज कराया. पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: पैर से आटा गूंधते पकड़ा गया कारखाने का वर्कर..Video देख पब्लिक को आई घिन्न