Trending Kili Paul Dance Video: इंटरनेट पर काला चश्मा गाने (Kala Chashma Song) ने सनसनी मचा रखी है. जिसे देखो वो इस नए डांस ट्रेंड को फॉलो करता हुआ अपना वीडियो बना रहा है. भारत देश के साथ ही विदेशों में भी इस गाने पर रील और शॉर्ट वीडियो (Reel & Short Video) बनाते लोगों को देखा जा सकता है. इसी कड़ी में नया नाम किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल का जुड़ गया है.


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस डांस वीडियो (Instagram Dance Video) में आप इंटरनेट सनसनी बन चुके तंजानिया के किली पॉल और उनकी सिस्टर नीमा पॉल को कैटरीना कैफ के मशहूर डांस नंबर "काला चश्मा" पर थिरकते देख सकेंगे. इस डांस ट्रेंड को फॉलो करते हुए किली ने इसमें थोड़ा कॉमेडी का तड़का भी डाला है. क्या है इस वीडियो में ऐसा खास ये तो आपको वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा.


वीडियो देखें 







वीडियो को मिले मिलियन व्यूज


सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले गाने 'कच्चा बादाम' के बाद कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया गाना 'काला चश्मा' आजकल हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है. वीडियो में आपने देखा कि किली पॉल कैसे अपनी कमर पकड़े हुए वीडियो की शुरुआत में दिखाई देते है और अपना डांस स्टार्ट करते हैं. इस वीडियो को बहुत कम समय में 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और ये गिनती बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है. इस वीडियो को 2.5 मिलियन से अधिक बार सिर्फ इंस्टाग्राम पर देखा गया है, जबकि इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लाखों व्यूज मिल रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Viral: पुणे के पुलिसवाले ने गाया Pakistani गाना Pasoori, एक बार जरूर सुनें


Viral: पाक सेना ने बजाया सिद्धू मूसेवाला का गाना, भारतीय जवानों ने किया जमकर डांस