Video: कुमाऊंनी सॉन्ग पर थिरके किली पॉल, प्रदीप राणा का किया भव्य स्वागत
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें तंजानिया किली पॉल को भारत के प्रदीप राणा के साथ कुमाऊंनी सॉन्ग पर डांस करते देखा जा रहा है.
Kili Paul Dance Video: तंजानिया के रहने वाले सोशल मीडिया स्टार किली पॉल (Kili Paul) आए दिन अपने डांस वीडियो (Dance Video) से भारत में तहलका मचाते रहते हैं. किली पॉल को अक्सर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गानों पर लिपसिंक वीडियो (Lipsync video) के साथ ही डांस वीडियो बनाते देखा जाता है. इन दिनों किली पॉल पर उत्तराखंडी फोक सॉन्ग (Uttarakhandi Folk Song) का जादू चढ़ते देखा जा रहा है.
हाल ही में तंजानिया के सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें उत्तराखंड के कुमाऊंनी भाषा में गाए गए एक सुपरहिट सॉन्ग पर थिरकते देखा जा रहा है. वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किली पॉल के साथ एक भारतीय शख्स को देखा जा रहा है, जिसका नाम प्रदीप राणा बताया जा रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही इस वीडियो के अलावा किली पॉल एक अन्य वीडियो में प्रदीप राणा के साथ थिरकते देखे गए हैं. जिसमें वह इंडिया से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है.
View this post on Instagram
प्रदीप राणा ने भी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इस वीडियो को शेयर किया है. जो की उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले हैं और साइकिल से पूरी दुनिया नापने निकले हैं. प्रदीप राणा मात्र 24 साल की उम्र में 14 देशों की यात्रा कर चुके हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार वह इस समय तंजानिया में हैं और अब उनका अगला पड़ाव मलावी होने जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: बीच सड़क मोटरसाइकिल पर बैठने की कोशिश करने लगा बैल