किली और नीमा पॉल पर चढ़ा भोजपूरी गानों का जादू, इस बार का वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तंजानिया के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल और उनकी बहन को भोजपूरी सॉन्ग पर थिरकते देखा जा रहा है.
![किली और नीमा पॉल पर चढ़ा भोजपूरी गानों का जादू, इस बार का वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं लोग Tanzanian social media influencer Kili Paul and her sister are seen dancing on a Bhojpuri song किली और नीमा पॉल पर चढ़ा भोजपूरी गानों का जादू, इस बार का वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/9332e55c2e6ebf3367be20575edbfa011683780396527212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dance Viral Video: तंजानिया के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल की भारत में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल को अक्सर भारत में ट्रेंड कर रहे बॉलीवुड से साउथ इंडियन फिल्मों के हिट सॉन्ग पर थिरकते देखा जाता है. फिलहाल इन दिनों किली पॉल पर भोजपूरी सॉन्ग का जलवा देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स भी थिरकने को मजबूर हो रहे हैं. भोजपूरी सॉन्ग पर किली पॉल के डांस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
आमतौर पर किली पॉल को अपनी बहन के साथ वीडियो बनाते देखा जाता है. जो तंजानिया की पारंपरिक मसाई पोशाक पहने नजर आते हैं और फेमस बॉलीवुड सॉन्ग पर थिरकते नजर आते हैं. उन्हें कई फिल्मों के डायलॉग पर लिपसिंक करते देखा गया है. फिलहाल इन दिनों किली और नीमा पॉल पर भोजपुरी गानों का असर देखा जा रहा है. हाल ही के दिनों में भाई-बहन को कई भोजपूरी सॉन्ग पर थिरकते देखा गया है.
View this post on Instagram
भोजपूरी सॉन्ग पर थिरके किली पॉल
हाल ही में इंस्टाग्राम पर किली पॉल ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पारंपरिक मसाई ड्रेस में दिख रहे भाई बहन हिट भोजपूरी सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रहे हैं. फिलहाल किली पॉल और नीमा पॉल को हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुए नीलकमल सिंह के सॉन्ग 'गरमी बढ़ल बाटे कुरती में' पर थिरकते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भी थिरकने को मजबूर हो रहे हैं.
वीडियो को मिले 8 लाख व्यूज
फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 8 लाख 95 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वहीं एक लाख यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. भारतीय फैंस किली पॉल के इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर इसे सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बताया है. तो वहीं कुछ यूजर्स ने तमिल सॉन्ग से लेकर हिंदी और मराठी सॉन्ग पर भी वीडियो बनाने की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः गुस्सैल बैल के हमले से बचने के लिए खंभे पर चढ़ा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)