Dance Viral Video: तंजानिया के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल की भारत में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल को अक्सर भारत में ट्रेंड कर रहे बॉलीवुड से साउथ इंडियन फिल्मों के हिट सॉन्ग पर थिरकते देखा जाता है. फिलहाल इन दिनों किली पॉल पर भोजपूरी सॉन्ग का जलवा देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स भी थिरकने को मजबूर हो रहे हैं. भोजपूरी सॉन्ग पर किली पॉल के डांस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
आमतौर पर किली पॉल को अपनी बहन के साथ वीडियो बनाते देखा जाता है. जो तंजानिया की पारंपरिक मसाई पोशाक पहने नजर आते हैं और फेमस बॉलीवुड सॉन्ग पर थिरकते नजर आते हैं. उन्हें कई फिल्मों के डायलॉग पर लिपसिंक करते देखा गया है. फिलहाल इन दिनों किली और नीमा पॉल पर भोजपुरी गानों का असर देखा जा रहा है. हाल ही के दिनों में भाई-बहन को कई भोजपूरी सॉन्ग पर थिरकते देखा गया है.
भोजपूरी सॉन्ग पर थिरके किली पॉल
हाल ही में इंस्टाग्राम पर किली पॉल ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पारंपरिक मसाई ड्रेस में दिख रहे भाई बहन हिट भोजपूरी सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रहे हैं. फिलहाल किली पॉल और नीमा पॉल को हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुए नीलकमल सिंह के सॉन्ग 'गरमी बढ़ल बाटे कुरती में' पर थिरकते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भी थिरकने को मजबूर हो रहे हैं.
वीडियो को मिले 8 लाख व्यूज
फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 8 लाख 95 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वहीं एक लाख यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. भारतीय फैंस किली पॉल के इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर इसे सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बताया है. तो वहीं कुछ यूजर्स ने तमिल सॉन्ग से लेकर हिंदी और मराठी सॉन्ग पर भी वीडियो बनाने की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः गुस्सैल बैल के हमले से बचने के लिए खंभे पर चढ़ा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर