Video:'हर-हर शंभु' गाने पर महिला टीचर का डांस वायरल, पाकिस्तान में भी हो रही इसकी चर्चा
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसे पाकिस्तान मूल के कनाडाई पत्रकार तारिक फतह ने शेयर किया है. इसमें एक भारतीय टीचर को 'हर-हर शंभु' सॉन्ग पर डांस करते देखा गया है.
Tarek Fatah Viral Video: पाकिस्तान मूल के कनाडाई लेखक और पत्रकार तारिक फतह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में वह अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस वीडियो में एक भारतीय महिला टीचर अपनी क्लास में स्टूडेंट के सामने 'हर-हर शंभु'सॉन्ग पर डांस करते और स्टूडेंट को डांस सिखाते नजर आ रही हैं.
फिलहाल देश के कई इलाकों से ऐसे वीडियो समय-समय पर सामने आते रहते हैं. जब किसी अध्यापक को खास अंदाज में अपने छात्रों को पढ़ाते या उन्हें सिखाते देखा जाता है. ऐसे में क्लास के स्टूडेंट को डांस सीखा रही महिला टीचर का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो गया है. जिसे देखने के बाद हर कोई महिला टीचर की सराहना कर रहा है.
School teacher in India leads her students into singing and moving to the song “Har har Shambhu...”
— Tarek Fatah (@TarekFatah) January 15, 2023
pic.twitter.com/41dmynxcNM
'हर-हर शंभु'सॉन्ग पर डांस रह रही टीचर
वीडियो को तारिक फतह ने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें महिला टीचर लाल साड़ी पहने क्लास रूम में स्टूडेंट के सामने डांस करती नजर आ रही है. वहीं बच्चे भी अपनी मैम को देख डांस करने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि भारत में टीचर अपने स्टूडेंट को 'हर-हर शंभु'सॉन्ग पर डांस सीखा रही हैं.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल सोशल मीडिया पर टीचर को काफी सराहा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख 36 हजार से ज्यादा व्यूज और 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए टीचर की तारीफ कर रहे हैं. 'हर-हर शंभु' सॉन्ग पर किया गया डांस और बच्चों की ललक यूजर्स के बीच इस वीडियो को तेजी से वायरल कर रही है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान अपनी ओर खींचा है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: बड़े आराम से बुजुर्ग शख्स ने स्टार्ट कर दी पुरानी Royal Enfield,