Trending News In Hindi: अल्लू अर्जुन की नई फिल्म पुष्पा (Pushpa) का खुमार इन दिनों देश ही नहीं विदेशों में भी बढ़ता जा रहा है. देशभर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हर वीडियो में इस फिल्म के गाने श्रीवल्ली (Srivalli) पर लोगों को थिरकते देखा जा रहा है. फिलहाल इन दिनों देश में श्रीवल्ली (Srivalli) गाने के अलग अलग फॉर्म भी देखने को मिल रहे हैं.
कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर श्रीवल्ली (Srivalli) गाने का भजन वर्जन तेजी से वायरल होते देखा गया था. इस वीडियो में महाराष्ट्र की एक भजन मंडल को श्रीवल्ली का भजन वर्जन गाते देखा गया था. जिसके बाद अब एक शख्स ने इस हिट तेलुगु गाने को कश्मीरी लोकगीत से जोड़ दिया है. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरान करता दिख रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में श्रीवल्ली (Srivalli) गाने को कश्मीर के लोकगीत वर्जन में गा रहे शख्स की पहचान तस्लीम के रूप में हुई है. जिसे हारमोनियम बजाते हुए श्रीवल्ली गाते हुए देखा जा सकता है. कश्मीरी लोकगीत की धुन पर तेलुगु गाने का अनोखा तरीका निश्चित रूप से यूजर्स को पसंद आने के साथ ही उन्हें दंग करता दिख रहा है.
Watch: नहीं सुनी होगी ऐसी धुन, बैंजो पर 'आए हो मेरी जिंदगी में' बजाते हुए बुजुर्ग का वीडियो वायरल
फिलहाल जैसे सब जानते ही हैं कि श्रीवल्ली सॉन्ग इन दिनों सभी की जुबान पर नशे की तरह चढ़ा हुआ है. वहीं कश्मीरी अंदाज में गाया गया यह नया सॉन्ग भी अब कश्मीरी लोगों को यह गाने गुनगुनाने का मौका दे रहा है. फिलहाल शबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहाीं ज्यादातर यूजर्स इस तरह कश्मीरी लोकगीत के अंदाज में Srivalli सॉन्ग गाने पर तस्लीम की सराहना कर रहे हैं.
Watch: ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से भिड़ी कार, फिर हुआ ऐसा हाल