टाटा नैनो जिसे लोग सबसे कमजोर कार मानते हैं, उसने मजबूत मानी जाने वाली थार को एक टक्कर में धराशायी कर दिया. ये पूरा मामला है छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का. यहां एक टाटा नैनो कार से टकराने के बाद महिंद्रा थार पलट गई. ये नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि इस भिड़ंत में दोनों गाड़ियों में सवार लोगों को कई गंभीर चोट नहीं आई. लेकिन गाड़ियों की हालत जरूर खराब हो गई है.
कैसे हुआ ये
मीडिया में छपी खबरों की माने तो दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास दुर्ग जिले के पद्ममनापुर क्षेत्र के मिनी स्टेडियम के पास एक काले रंग की महिंद्रा थार तेज गति से सड़क पर सरपट दोड़ती चली आ रही थी. वहीं दूसरी ओर से एक लाल रंग की टाटा नैनो कार भी आ रही थी. इसी बीच दोनों के बीच टक्कर हो गई और ये टक्कर इतनी जोरदार हुई की महिंद्रा थार वहीं के वहीं पलट गई. ऐसा नहीं है कि इस टक्कर में सिर्फ थार को ही नुकसान हुआ है. टाटा नैनो के आगे का हिस्सा भी डैमेज हुआ है. लेकिन नैनो में इंजन पीछे होता है, इसलिए उतनी ज्यादा डैमेज नहीं हुई. हालांकि, इस टक्कर के बाद जिस तरह से थार पलट गई, उस बात पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है.
सोशल मीडिया पर लोग उड़ा रहे मजाक
इस टक्कर की वजह से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि आखिर कौन सी गाड़ी ज्यादा मजबूत है. वहीं कुछ यूजर इस टक्कर पर मजा लेते हुए कह रहे हैं कि नैनो ने थार को जख्मी कर दिया. जबकि एक यूजर ने लिखा कि, 'गजब की टक्कर. थार का नाम सुन कर थर जाते हैं, परंतु थार ही उलट गई. ये तो उल्टा हो गया. एक दोस्त बोला था हमको की थार बहुत जबरदस्त होती है.'
ये भी पढ़ें: क्या जमीन के नीचे फफूंद की मदद से बात करते हैं पेड़? पढ़िए रिसर्च क्या कहता है