Watch: सोसायटी में घुसा रहा था एकदम नई TATA नेक्सन, ड्राइवर ने खोया कंट्रोल तो 20 बाइकों पर चढ़ती चली गई
Viral VIdeo: सोशल मीडिया पर एक हादसे का वीडियो सामने आया है. इसमें वाहन से नियंत्रण खोने के कारण कार चालक पार्किंग में खड़े वाहनों पर अपनी कार चलाते देखा जा रहा है.
Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें हादसों के कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनसे भविष्य में हमें सावधान और सतर्क रहने में मदद मिलती है. सोशल मीडिया पर टाटा नेक्सन का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति नई टाटा नेक्सन को सोसायटी के अंदर घुसा रहा है. लेकिन अगले ही पल बड़ा हादसा हो जाता है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वाहन चालक की एक गलती के कारण अन्य वाहनों को काफी नुकसान होते देखा जा रहा है. हालांकि इस हादसे में किसी शख्स को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई लेकिन कार चालक की एक गलती उसके लिए काफी महंगी साबित हो गई. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक शख्स को अपार्टमेंट में अपनी नई नवेली टाटा नेक्सन कार को लाते देखा जा रहा है.
Tata Nexon accident. All safe.
— RushLane (@rushlane) October 7, 2022
Video - Sanket Patole / Rushlane Crashlane pic.twitter.com/pUJ2tTiVBw
नई कार से वाहनों को रौंदा
इस दौरान उसका साथी अपार्टमेंट का गेट खोल उसका स्वागत करता है. वाहन चला रहा शख्स ब्रेक की जगह गलती से एक्सीलेरेटर को दबा देता है और अचानक ही कार की स्पीड बढ़ जाती है.ऐसा होने पर वाहन चला रहा शख्स कार (Car) से अपना नियंत्रण (Cantrol) खो देता है और फिर अपार्टमेंट की पार्किंग (Parking) में खड़े अन्य वाहन को रौंदता हुआ आगे निकल जाता है. जहां उसकी कार भी फंस जाती है.
ड्राइवर ने की बचकानी हरकत
फिलहाल हादसे के समय ड्राइवर की एक बचकानी हरकत भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. ड्राइवर को वाहन की खिड़की से हाथ बाहर निकालते देखा जा रहा है. जिसे देख ऐसा लग रहा है कि वह ऐसा करके कार को पलटने से रोक लेगा. इसके बाद वीडियो में गार्ड और एक अन्य शख्स को दौड़ कर उसकी मदद करते देखते हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिस पर यूजर्स वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की बात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: फीमेल डॉग ने लिया बिल्ली के बच्चों को गोद, दूध पिलाते आई नजर
Video: स्कूल के पहले दिन बच्चे को आई घर की याद, पहले जी भर के रोया, फिर कहने लगा घर कॉल लगा दो