टैटू ने बिगाड़ी इस मॉडल की शक्ल, बताई आपबीती
22 साल की टिली व्हाइटफील्ड एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार महिला को टेटू बनवाने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और उनके नाक और चेहरे पर स्पॉट पड़ गए हैं.
अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों को अपने शरीर पर टैटू बनवाने का शौक होता है लेकिन कभी-कभी ये आपके लिए काफी घातक साबित हो सकता है. ऐसा ही कुछ सिडनी के नॉर्दन बीच की रहने वाली टिली व्हाइटफील्ड नाम की महिला के साथ हुआ है. टैटू करने के चक्कर में महिला के चेहरे पर दाग पड़ गए हैं. इसके साथ ही वह एक आंख से भी अस्थाई रूप से दृष्टिहीन हो गई. जिसका अब वह इलाज करवा रही हैं.
22 साल की टिली व्हाइटफील्ड एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार महिला को टैटू बनवाने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और उनके नाक और चेहरे पर स्पॉट पड़ गए हैं. दरअसल इंफ्लुएंसर टेटू बनाने के लिए सेविंग नीडल और इंक का उपयोग किया था. इन प्रोडक्ट को उन्होंने ऑनलाइन खरीदा था. टिली व्हाइटफील्ड ऑस्ट्रेलिया में 'बिग ब्रदर' के सीजन में हिस्सा ले चुकी हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि ये महिला घर पर 'होम टैटू हैक' का इस्तेमाल कर रही थीं जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन जो सेविंग नीडिल और इंक मंगवाई थी वह नकली थी. जिसमें काफी मात्रा में शीशा था जिसके चलते उनके चेहरे पर सेमी परमानेंट निशान पड़ गए थे और इनफेक्शन भी हो गया. टिली ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी. जिसके बाद टिली के फैंस काफी चौंक गए. हालांकि टिली ने साथ में अपने ट्रीटमेंट से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया. टिली के फोलोअर ने उनसे ऐसा कोई भी प्रोसीजन ट्राई न करने की सलाह दी है. टिली ने बताया कि वह अपने चेहरे के लिए एंजाइम पील्स करवा रही है. साथ ही कहा कि ये थोड़ा लंबा प्रोसेस है लेकिन ये सब ठीक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें –
सड़क किनारे खड़े शख्स को महिला ने स्कूटी से मारी जोरदार टक्कर, सोशल मीडिया पर मिल रहे फनी रिएक्शन