पहले दिया सीपीआर और फिर मुंह से दी सांस, टैक्सी ड्राइवर ने ऐसे बचाई बेजुबान बंदर की जान
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक टैक्सी ड्राइवर घायल बंदर को मुंह से सीपीआर देकर उसकी जान बचाते हुए दिखाई दे रहा है. लोगों के बीच वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
![पहले दिया सीपीआर और फिर मुंह से दी सांस, टैक्सी ड्राइवर ने ऐसे बचाई बेजुबान बंदर की जान Taxi driver saved the monkey's life by giving him mouth to mouth CPR video goes viral पहले दिया सीपीआर और फिर मुंह से दी सांस, टैक्सी ड्राइवर ने ऐसे बचाई बेजुबान बंदर की जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/28/1bc4027a83372a760a7f647bb4482b3a1730101726748855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monkey Video: मानवता सबसे बड़ा धर्म कहा जाता है. कहते हैं कि आप में अगर मानवता नहीं है तो आप धार्मिक होकर भी किसी काम के नहीं रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शख्स ने मानवता की जो मिसाल कायम की है उसे देख हर कोई शख्स की तारीफ कर रहा है. अक्सर आपने लोगों को मुंह से सीपीआर किसी मरीज इंसान को देते हुए देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक टैक्सी ड्राइवर घायल बंदर को मुंह से सीपीआर देकर उसकी जान बचाते हुए दिखाई दे रहा है. लोगों के बीच वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इससे सीख लेने की नसीहत कर रहे हैं.
शख्स ने बंदर की बचाई जान
वायरल वीडियो में एक टैक्सी ड्राइवर बंदर की जान बचाने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिख रहा है. बंदर अचेत होकर जमीन पर पड़ा हुआ है, उसके शरीर में किसी भी तरह की हलचल नहीं है सिवाए सांसे चलने के. घायल बंदर को देख टैक्सी ड्राइवर का दिल पसीज जाता है और वो बंदर की जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बंदर की छाती को जोर जोर से और झटके से दबाते हुए दिख रहा है. इसके बाद भी जब बंदर होश में नहीं आता तो शख्स वो करता है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
Incredible moment taxi driver brings a monkey back to life with CPR pic.twitter.com/hZ5RMCY4QG
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 8, 2024
यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर है या टॉर्चर सेंटर? NEET स्टूडेंट को डंडे से पीटता दिखा टीचर, वीडियो वायरल
छाती दबाई, मुंह से दिया सीपीआर और लौट आई सांसे
बंदर की छाती को झटके देने के बाद जब बंदर होश में नहीं आता तो शख्स बंदर के मुंह में मुंह डालकर उसे सीपीआर देता है, ऐसा वो कई बार करता है, इसके बाद शख्स फिर से छाती दबाता है और फिर से सीपीआर देता है. बार बार करने के बाद बंदर अचानक होश में आता है और हलचल करने लगता है. इसके बाद शख्स बंदर को गोद में लेकर दुलारता है और उसके चेहरे से साफ झलकता है कि वह इससे कितना खुश है. आसपास खड़े लोग भी वीडियो बनाते हुए शख्स की तारीफ करते हैं, वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल है जिसे लेकर लोग शख्स की भर भरकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: चेक योर ऑरेंजेस... युवराज सिंह के एनजीओ ने ब्रेस्ट कैंसर पर बनाया ऐड, मच गया बवाल
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 18 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ने तो आज गजब कर दिया. एक और यूजर ने लिखा...मैं अपना मुंह कभी बंदर के मुंह में नहीं देता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है.
यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)