Watch: 'झुमका बरेली वाला' सॉन्ग पर एक साथ थिरकीं टीचर और स्टुडेंट, वीडियो वायरल
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली की एक स्कूल टीचर को अपने स्टूडेंट के साथ थिरकते देखा जा रहा है.
![Watch: 'झुमका बरेली वाला' सॉन्ग पर एक साथ थिरकीं टीचर और स्टुडेंट, वीडियो वायरल Teacher and student dance together on Jhumka Bareilly Wala Song Watch: 'झुमका बरेली वाला' सॉन्ग पर एक साथ थिरकीं टीचर और स्टुडेंट, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/8ca1b7f111227e35fb0585c2918fd869_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: अक्सर लोगों को अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते देखा जाता है. इस दौरान सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में लोगों के डांस वीडियोज होते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों को ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर डांस मूव्स करते और थिरकते देखा जाता है. वहीं इन दिनों दिल्ली के एक स्कूल के बच्चों और उनकी टीचर का डांस वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर एक टीचर और स्टूडेंट्स का एक डांस वीडियो सुर्खियां बटोरते देखा जा रहा है. जिसमें टीचर को अपनी स्टुडेंट के साथ झुमका बरेली वाला गाने के नए वर्जन पर थिरकते देखा जा रहा है. वीडियो काफी शानदार होने के साथ ही स्टुडेंट और टीचर के बेहतरीन डांस मूव्स के लिए पसंद किया जा रहा है.
दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के।☺️
— Manu Gulati (@ManuGulati11) June 16, 2022
Our imperfect dance moves on the last day of summer camp...leading to some perfect moments of joy and togetherness.💕#SchoolLife #TeacherStudent pic.twitter.com/K50Zi1Qajf
झुमका बरेली वाला सॉन्ग पर थिरके टीचर संग स्टूडेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को दिल्ली की टीचर मनु गुलाटी ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में कुछ स्टुडेंट को आगे आते हुए 'झुमका बरेली वाला' सॉन्ग पर अपने मूव्स दिखाते देखा जा रहा है. इसके बीच में मनु गुलाटी को भी थिरकते देखा जा रहा है. इसके बाद सभी साथ मिलकर डांस करने के साथ ही एन्जॉय करते देखे जा रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को शेयर करने के साथ ही टीचर मनु गुलाटी ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा 'समर कैंप के अंतिम दिन हमारा इंपरफेक्ट डांस मूव्स... खुशी और एकता के कुछ बेहतरीन क्षणों की ओर ले जाता है.' फिलहाल यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को पसंद आ रहा है.
वीडियो को मिले 6 लाख से ज्यादा व्यूज
यहीं वजह है कि वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 लाख 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके साथ ही 31 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है और लगातार अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर्स ने इसे सबसे बेहतरीन समर कैंप बताया है तो वहीं कुछ का कहना है कि समर कैंप को खत्म करने का सबसे प्यारा तरीका है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: डबल डेकर बस में अचानक लगी भीषण आग, धुआं-धुआं हो गया आसमान
Watch: शख्स ने ऊंची लहरों के बीच दो कुत्तों के साथ की Surfing, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)