Trending News: अक्सर लोगों को अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते देखा जाता है. इस दौरान सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में लोगों के डांस वीडियोज होते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों को ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर डांस मूव्स करते और थिरकते देखा जाता है. वहीं इन दिनों दिल्ली के एक स्कूल के बच्चों और उनकी टीचर का डांस वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर एक टीचर और स्टूडेंट्स का एक डांस वीडियो सुर्खियां बटोरते देखा जा रहा है. जिसमें टीचर को अपनी स्टुडेंट के साथ झुमका बरेली वाला गाने के नए वर्जन पर थिरकते देखा जा रहा है. वीडियो काफी शानदार होने के साथ ही स्टुडेंट और टीचर के बेहतरीन डांस मूव्स के लिए पसंद किया जा रहा है.
झुमका बरेली वाला सॉन्ग पर थिरके टीचर संग स्टूडेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को दिल्ली की टीचर मनु गुलाटी ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में कुछ स्टुडेंट को आगे आते हुए 'झुमका बरेली वाला' सॉन्ग पर अपने मूव्स दिखाते देखा जा रहा है. इसके बीच में मनु गुलाटी को भी थिरकते देखा जा रहा है. इसके बाद सभी साथ मिलकर डांस करने के साथ ही एन्जॉय करते देखे जा रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को शेयर करने के साथ ही टीचर मनु गुलाटी ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा 'समर कैंप के अंतिम दिन हमारा इंपरफेक्ट डांस मूव्स... खुशी और एकता के कुछ बेहतरीन क्षणों की ओर ले जाता है.' फिलहाल यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को पसंद आ रहा है.
वीडियो को मिले 6 लाख से ज्यादा व्यूज
यहीं वजह है कि वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 लाख 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके साथ ही 31 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है और लगातार अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर्स ने इसे सबसे बेहतरीन समर कैंप बताया है तो वहीं कुछ का कहना है कि समर कैंप को खत्म करने का सबसे प्यारा तरीका है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: डबल डेकर बस में अचानक लगी भीषण आग, धुआं-धुआं हो गया आसमान
Watch: शख्स ने ऊंची लहरों के बीच दो कुत्तों के साथ की Surfing, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप