Teacher Student Viral Video: सोशल मीडिया पर यूं तो बच्चों के कई वीडियो हर समय वायरल होते रहते हैं. किसी वीडियो में बच्चों की बदमाशियां देखने को मिलती हैं तो कुछ में वीडियो में छात्र और बच्चों के बीच तकरार भी देखने को मिलती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे और टीचर के बीच होमवर्क नहीं करके लाने पर कहासुनी हो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. तो कुछ लोग बच्चे के व्यवहार पर प्रश्न चिन्ह भी उठा रहे हैं.
जानें- वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर द्वारा दिया गया होमवर्क पूरा न करके आने पर जब टीचर ने बच्चे से प्रश्न पूछा कि होम वर्क नहीं किया , बस ड्रामा कर रहा है, घर पर क्या किया? इसके जवाब में बच्चे ने रोते हुए कहा कि 'मम्मी लिखा- लिखा कर पागल कर दिया, क्या लिखना है और क्या नहीं लिखना.' इस पर टीचर ने कहा कि तुझे मालूम नहीं कि मैंने क्या काम दे रखा था?
टीचर ने छात्र से कहा कि अब जल्दी-जल्दी लिखो और फिर कॉपी मेरे पास लेकर आओ. इस पर बच्चे ने कहा कि तेरे पास क्यों लेकर आऊं? में वाली मैडम के पास लेकर जाऊंगा . इस पर टीचर ने कहा कि मुझे 'तू' बोल रहा है? जल्दी-जल्दी लिख नहीं तो थप्पड़ लगाऊंगा. इस पर जब आप बच्चे का जवाब सुनेंगे तो आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे. बच्चा सिसक-सिसक कर टीचर से कहता है कि मेरी मम्मी ने किसी से डरना नहीं सिखाया. इस पर टीचर ने कहा कि तो रो क्यों रहा है? मम्मी ने यह नहीं सिखाया कि काम भी करना होता है.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा कि ये मेरा बचपन था, पहाड़ों में थप्पक खाके डरे नहीं थे. तो वहीं एक यूजर लिखते है- मेरी मम्मी ने मुझको किसी से डरना नहीं सिखाया.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: 'आज की युवा पीढ़ी बदल रही है...', महाभारत पर लड़कों का जबरदस्त गाना सुन बोले लोग