Video: टीचर ने ABCD बोलने के लिए कहा, बच्ची ने दिया ऐसा जवाब कि हंसने लगी पूरी क्लास...
Funny Video: एक बहुत मजेदार वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जो किसी स्कूल का है जिसमें क्लास में एक टीचर बच्ची से कुछ सवाल पूछता है जिसपर उसे काफी फनी रिप्लाई मिलता है.
![Video: टीचर ने ABCD बोलने के लिए कहा, बच्ची ने दिया ऐसा जवाब कि हंसने लगी पूरी क्लास... teacher asking ABCD to girl child in school funny reply viral video Video: टीचर ने ABCD बोलने के लिए कहा, बच्ची ने दिया ऐसा जवाब कि हंसने लगी पूरी क्लास...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/84254465fb7734500787d4a1885029891676445561046452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kids Trending Video: बच्चों की मासूम हरकतें और बातें किसी को भी दिल जीत लेती हैं. कभी-कभी इनकी बातें इतनी फनी होती हैं कि कोई भी हंसने लगता है. समय-समय पर ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं जिनमें बच्चों की हरकतें और बातें सुनकर लोगों का दिन बन जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसी एक स्वीट बच्ची का वीडियो सामने आया है जिससे टीचर एबीसीडी पूछ रह हैं, जिस पर उसका जवाब कुछ ऐसा होता है, जिसे सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे.
ऑनलाइन बच्चों के फनी वीडियो (Kids Funny Video) अक्सर वायरल होते रहते हैं. इस बार एक छोटी बच्ची के ऐसे ही एक वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचाया है जो एक स्कूल का है. वीडियो में एक टीचर, बच्ची से इंग्लिश के अल्फाबेट सुनाने के लिए बोलता है. जिस पर बच्ची कहती है इसको आता है. तब टीचर बोलते हैं सुनाओ फिर, इस पर बच्ची मजेदार जवाब देती है कि ‘मेरे पापा सुना देंगे'. बच्ची की हजरजवाबी सुनकर आप भी हंस देंगे.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
बच्ची के फैन हुए लोग
वायरल हो रहे इस वीडियो में आपने देखा कि बच्ची से टीचर जितने भी सवाल करता है, बच्ची उसका सीधा-सीधा जवाब देने की बजाय इधर-उधर की बातें करती रहती है. बच्ची की यही क्यूटनेस सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आ रही है. वीडियो में टीचर ने बच्ची से जब सवाल किया, ‘एबीसीडी आती है, ‘बच्ची ने जवाब दिया हां, ‘टीचर ने कहा सुनाओ, तो बच्ची ने कहा ‘मेरे पापा सुना देंगे’ बच्ची की क्यूटनेस देख यूजर्स इसके फैन हो गए हैं और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
'दिन शगना दा' पर दोस्तों ने की मजेदार जुगलबंदी, कोई बना दुल्हनिया तो किसी ने पीटे बर्तन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)