Trending Report Card: एग्जाम खत्म होने के बाद बच्चों को बेसब्री से अपने रिपोर्ट कार्ड मिलने का इंतजार रहता है. रिपोर्ट कार्ड पर दिए जाने वाले टीचर्स के रिमार्क्स भी स्टूडेंट्स के साथ ही साथ पेरेंस्ट के लिए भी काफी मायने रखते हैं, लेकिन एक पुराना रिपोर्ट कार्ड आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें टीचर ने अच्छे मार्कस् से पास हुई बच्ची के लिए गलती से लिख दिया कि वो "मर चुकी है"


जी हां, बिलकुल ठीक पढ़ा आपने, टीचर के लिखे इसी कमेंट का एक स्क्रीनशॉट ऑनलाइन वायरल हो रहा है जिसमें टीचर ने 2019 के थर्ड सेमेस्टर पेपर के रिजल्ट पर ये लिखा है कि "वह मर चुकी है". बच्ची को अच्छे नंबर मिलने के बावजूद, रिपोर्ट कार्ड में तारीफ की जगह टीचर की लिखी ऐसी बात को पढ़कर जाहिर सी बात है कि कोई भी डर जाएगा. रिपोर्ट कार्ड देखकर पता चलता है कि इस छात्रा ने ज्यादातर सब्जेक्ट्स में अच्छे मार्क्स हासिल किए और क्लास में उसको 7th पोजिशन भी सिक्योर की है. टीचर ने कमेंट में 'Passed Out' की जगह गलती से 'Passed Away' लिख दिया.


ये रहा रिपोर्ट कार्ड:






टीचर ने लिखा भयंकर कमेंट


रिपोर्ट कार्ड पर टीचर के इस भयंकर कमेंट का ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस तस्वीर को अनंत भान नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसे अब तक करीब 3 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट में ये जिक्र नहीं किया गया है कि ये रिपोर्ट कार्ड किस देश का है, लेकिन रिपोर्ट कार्ड में दिख रहे विषयों में से एक चिचेवा भी है, जो अफ्रीका में मलावी की ऑफिशियल लैंग्वेज है.


यूजर्स का फूटा गुस्सा


शिक्षक के इस कमेंट की सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा है कि, "यह" पास आउट "की तुलना में कहीं अधिक बुरा लगता है." कई अन्य यूजर्स ने टीचर के ऐसे गैरजिम्मेदार कॉमेंट को देखकर निराशा या शर्मिंदगी वाले इमोजी इस ट्वीट पर पोस्ट किए हैं. फिलहाल इस रिपोर्ट कार्ड को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स गुस्से में आगबबूला हुए हैं.


ये भी पढ़ें: फ्लाईओवर के नीचे क्रिकेट, बास्केटबॉल और बैडमिंटन खेलने का है धांसू इंतजाम