Video: "पतली कमरिया मोरी" पर गुरु जी ने खूब मटकाई कमर, सारे स्टूडेंट्स करने लगे हाय..हाय...
Viral Video: वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में एक पुरुष टीचर को छात्रों के साथ "पतली कमरिया मोरी" गाने पर डांस करते हुए देखा गया है, जिसे यूजर्स ने सिरे से नकार दिया है.
Trending Teacher Dance Video: सोशल मीडिया पर लोगों को लेटेस्ट डांस ट्रेंड पर रील बनाते हुए अक्सर देखा जाता है. अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं तो आपको वायरल डांस ट्रेंड (Viral Dance Trend) के बारे में जानकारी रहती होगी कि आजकल क्या ट्रेंड में है. इस साल पर अगर नजर डालें तो सबसे ज्यादा वीडियो कच्चा बादाम, कोक स्टूडियो के गाने पसूरी और काला चश्मा पर बनते हुए देखा गया है. साल के खत्म होने से पहले "मेरा दिल ये पुकारे आजा" और अब भोजपुरी गाने "पतली कमरिया मोरी" का डांस ट्रेंड लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में एक क्लासरूम का वीडियो भी इन दिनों तेज़ी से वायरल हुआ है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. इस वीडियो में क्लास के स्टूडेंट्स के साथ एक पुरुष टीचर को "पतली कमरिया मोरी" गाने पर अपनी कमर मटकाते हुए देखा गया है.
क्लिप की शुरुआत वायरल गाने पतली कमरिया मोरी पर डांस कर रहे छात्रों से भरी एक क्लास से होती है और जैसे ही कैमरा लेफ्ट साइड पैन करता है, क्लास टीचर को भी छात्रों के साथ इस वायरल गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. ये सभी ट्रेंडिंग भोजपुरी गाने "पतली कमरिया मोरी" पर एक साथ डांस करते हुए वीडियो में नजर आते हैं. मुख्य डांसर, टीचर बना हुआ है जबकि छात्र-छात्राओं को अपने टीचर को चीयर्स करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
New Education Policy for the people by the people..#ViralVideo #Trending #patli_kamariya #teachertwitter #Dance pic.twitter.com/5SbrLICK1M
— SuVidha (@IamSuVidha) December 27, 2022
टीचर ने किया क्लासरूम में डांस
क्लासरूम में एक टीचर को छात्रों के साथ डांस करते हुए दिखाने वाले इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. वीडियो को 46k से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. इस वीडियो को ट्विटर यूजर "IamSuVidha" ने शेयर किया है. सोशल मीडियो प्लेटफार्म पर, कुछ यूजर्स ने लिखा कि इस तरह का व्यवहार शिक्षक-छात्र के रिश्ते को प्रभावित कर सकता है तो वहीं कई लोगों ने बताया कि इस तरह के डांस वीडियो इंस्टाग्राम तक ही सीमित रहने चाहिए और क्लासरूम में नहीं लाए जाने चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि, "स्कूल में ये क्या खिलवाड़ चल रहा है." एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "इसलिए शिक्षा की गुणवत्ता आजकल खराब हो रही है." एक अन्य ने लिखा कि, "यह गैर जिम्मेदाराना है." एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि, "ये बिल्कुल मजाकिया नहीं"
ये भी पढ़ें: टीचर-स्टूडेंट का क्लास में किया गया ये डांस वायरल हो रहा है...