(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राष्ट्रगान को समझाने का दिलचस्प तरीका देखिए, बच्चों को भी ये Video जरूर दिखाइए
Viral Video: ऑनलाइन एक टीचर का राष्ट्रगान "जन गण मन" को दिलचस्प तरीके से समझाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी इस टीचर को मान जाओगे.
Trending National Anthem Video: ऑनलाइन ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें किसी-किसी टीचर के पढ़ाने का ढ़ंग बिलकुल निराला होता है और उस ढ़ंग से कठिन से कठिन अध्याय को भी चुटकियों में समझा जा सकता है. "जन गण मन" को समझाने का, एक शिक्षक का दिलचस्प तरीका वायरल हो गया है और इसे लोगों का ढे़र सारा प्यार भी मिल रहा है.
वीडियो में आप भारत का मानचित्र (Map Of India) बनाकर एक टीचर को भारत के राष्ट्रगान को बढ़िया और दिलचस्प तरीके से समझाते देख सकते हैं. ये टीचर राष्ट्रगान के कुछ बिंदुओं की व्याख्या करने के लिए मानचित्र पर मार्किंग भी करता है. राष्ट्रगान को ये टीचर कैसे समझा रहा है ये आप खुद देखिए.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
टीचर का तरीका का है लाजवाब
देखा आपने कैसे इस टीचर ने इतने बढ़िया और आसान तरीके से राष्ट्रगान में आने वाले समस्त राज्यों का विस्तृत ज्ञान बहुत कम समय में दे दिया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक अध्यापक को राष्ट्रगान के कुछ अहम पहलुओं को समझाते दिखाया गया है.
वायरल हुआ ये ज्ञानवर्धक वीडियो
इस वीडियो को पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को लगभग 17 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है. पोस्ट पर करीब 1.8 मिलियन लाइक्स भी आ चुके हैं.
वीडियो पर आए ढेरों कॉमेंट्स
वीडियो पर काफी पॉजिटिव कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा है कि, "टैगोर ने सुनहरी स्याही से जो लिखा है, उसे खूबसूरती से समझाने के लिए धन्यवाद !!” एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है कि, "बहुत बढ़िया, ये तरीका बेहद शानदार है." जबकि कई अन्य यूजर्स ने उल्लेख किया कि कैसे ये टीचर गलती से राष्ट्रगान (National Anthem) को "राष्ट्रगान" के बजाय "राष्ट्रगीत" (National Song) बोल जाता है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेन से लिफ्ट लेते अंकल का Video वायरल, नहीं यकीन तो खुद देख लो
मॉल में Sonu Sood ने की ऐसी हरकत! Video देख लोगों ने लगाई जमकर क्लास