Dance Viral Video: इंटरनेट इन दिनों कुछ बेहतरीन और प्यारे वीडियो का घर बनते देखा जा रहा है. जिनके इंतजार में यूजर्स अक्सर नजर आते हैं. ऐसे वीडियो यूजर्स के दिलों को जीतते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक टीचर को अपने क्लास के बच्चों के साथ डांस करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. वहीं स्टूडेंट के साथ टीचर के डांस का यह वीडियो तहलका मचा रहा है.
आमतौर पर सोशल मीडिया पर डांस के तमाम वीडियो रोजाना देखने को मिल जाते हैं. इस दौरान जहां कुछ लोग ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर थिरकते नजर आते हैं. वहीं कुछ वीडियो को खास वजह से पसंद किया जाता है. फिलहाल जहां ज्यादातर स्कूलों में टीचर्स बच्चों को पढ़ाते नजर आते हैं. वहीं स्टूडेंट के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हुए टीचर को डांस करते देख हर कोई हैरान रह गया है. यहीं कारण है कि इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
स्टूडेंट के साथ डांस कर रहे टीचर
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर जावेद आलम नाम के शख्स ने अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है. वीडियो में स्टूडेंट के साथ डांस कर रहे टीचर का नाम जावेद आलम है, जो की बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं. यूजर्स के दिलों पर छा रहे उनके इस वीडियो में उन्हें तीन स्टूडेंट के साथ डांस करते देखा जा सकता है. जिसे देखना यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं.
वीडियो को मिले 1 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 1.6 मिलियन तकरीबन 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार रिएक्शन देते हुए अपने कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'स्कूल में एक पीरियड डांस का भी होना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'काश इतने अच्छे शिक्षक हैं मिले होते.' दूसरे यूजर ने लिखा 'सुपर से ऊपर परफॉर्मेंस.'
यह भी पढ़ेंः पति से अलग होने पर महिला ने किया तलाक को सेलिब्रेट, वायरल हो रही फोटोशूट की तस्वीरें