शादी वाले दिन भी शिक्षक दूल्हे ने ली क्लास, दूल्हा बन पहुंच गया बच्चों को पढ़ाने, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा वीडियो जोधपुर का है वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर अपनी शादी वाले दिन दूल्हे के लिबास में स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंच गया, इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
Trending Video: बचपन में आप सभी ने ऐसे टीचर का सामना जरूर किया होगा जिसके क्लास में आते ही पूरी क्लास एक दम चुप्पी साध लेती है, साथ ही वह टीचर कभी छुट्टी पर भी नहीं जाता है. ऐसे में बच्चे यह दुआएं करते रहते हैं कि टीचर छुट्टी मारे और कम से कम एक दिन को हमें आराम हो जाए. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर जिले से आया है जहां एक टीचर पढ़ाई को लेकर इतना पाबंद है कि वह अपनी शादी वाले दिन भी स्कूल में अपनी ड्यूटी बजाने आ गया. आइए आपको बताते हैं.
शादी वाले दिन भी स्कूल में पढ़ाने आ गया शिक्षक दूल्हा
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा वीडियो जोधपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है जो भादवों का बेरा पंचायत समिति शेरगढ़ के अंतर्गत आता है जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में टीचर अपनी शादी वाले दिन दूल्हे के लिबास में स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंच गया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान शिक्षक बोर्ड पर पढ़ाई जीवन का आधार है लिखकर समझा रहा है कि पढ़ाई उनके लिए कितनी जरूरी है. वायरल वीडियो में शिक्षक शेरवानी पहने और सिर पर साफा बांधे पूरे दूल्हे के लुक में दिखाई पड़ रहा है.
View this post on Instagram
अपनी दुल्हन को भी साथ लेकर आया दूल्हा
फेरे लेने के समय पर शिक्षक महोदय अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ शादी के मंडप को छोड़ बच्चों को पढ़ाने सरकारी स्कूल में आ गए. इसके बाद शिक्षक ने बच्चों को इस दौरान पढ़ाया और वहां के स्टाफ का आशीर्वाद लिया. स्टाफ ने नई नवेली दुल्हन और शिक्षक महोदय के साथ फोटो खिंचवाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया.
लगता है ये गणित के टीचर हैं
वीडियो को therajasthanhouse नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 7 लाख 45 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये पक्का मैथ का टीचर लगता है. एक और यूजर ने लिखा...ऐसे टीचर तो हमारे समय पर होते थे, घर में कोई मर जाए फिर भी पढ़ाने जाना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आज के दिन तो आराम कर लेता भाई.
यह भी पढ़ें: चीन में अजीब चलन! बच्चों की परवरिश के लिए किराए के मां बाप लेकर आ रहे पेरेंट्स