सोशल मीडिया के जमाने में बहुत सारे लोग अक्सर अपनी अपडेट सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना उनके लिए भारी पड़ जाता है क्योंकि उनका झूठ पकड़ा जाता है. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग झूठ बोलकर छुट्टी लेते हैं लेकिन ये भूल जाते हैं कि इंटरनेट के समय में कोई भी चीज दुनिया से छुपी नहीं है और आपका झूठ पकड़ा जाता है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं और पता चल जाता है कि आपने झूठ कहा था.
ऐसा ही मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ये मामला यूके का है जहां 25 साल की एक टीचर को झूठ बोलना महंगा पड़ गया है. दरअसल एला ग्रिफ्फिथ (Ella Griffith) नाम की एक टीचर Ysgol Cybi school में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर बच्चों को पढ़ाया करती थी. लेकिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ घुमने के लिए छुट्टी लीं और उन्होंने किसी को नहीं बताया कि वह कहां जा रही है.
एला ने 17 सितंबर को घर पर सीरियस प्रॉब्लम होने का बहाना बनाकर छुट्टी मांगी थी, प्रिंसिपल ने उन्हें लीव दे दी. प्रिंसिपल को ये बिल्कुल पता नहीं था कि वह उनसे झूठ बोल रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कोई फोटो शेयर नहीं की थी. लेकिन उनके बॉयफ्रेंड ने फोटो फेसबुक पर डालकर उन्हें टैग कर दिया.
स्कूल से निकाला
इसके बाद टीचर का झूठ सबके सामने आ गया. जो तस्वीरें उनके बॉयफ्रेंड ने शेयर की थी, उसमें एला आइस बार में शराब पीते नजर आई थीं. इस घटना के सामने आने के बाद प्रिंसिपल ने एला को स्कूल से निकाल दिया. उनका एक झूठ बहुत भारी पड़ गया.
ये भी पढ़ें -
पहाड़ी से नीचे उतरते हुए शख्स ने साइकिल पर दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, वायरल हुआ वीडियो
कुंडली मार नारियल के पेड़ पर चढ़ता दिखाई दिखा विशालकाय सांप, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग