Watch: ब्लैकबोर्ड पर टीचर ने बिना देखे दोनों हाथों से बनाया शिवाजी-महाराणा प्रताप का स्केच, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर ड्राइंग टीचर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये शिक्षक बना ब्लैकबोर्ड पर देखे शिवाजी और महाराणा प्रताप की तस्वीर बना देते हैं.
Trending Video: आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर पेंटिंग (Painting) और आर्ट (Art) के कई वीडियोज़ देखे होंगे. कुछ वीडियोज़ में लोग उल्टे हाथ से पेंटिंग बनाते दिखाई देते हैं. मिनटों में ही लोग अद्भुत पेंटिंग तैयार कर देते हैं और दुनिया हैरान रह जाती है, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे शख्स को देखा है, जो बिना देखे दोनों हाथों से गजब की ड्राइंग (Drawing Viral Video) बनाता हो.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो एक क्लास से शुरू होता है, जहां एक आदमी एक ब्लैकबोर्ड (Blackcoard) के सामने एक कुर्सी पर बैठा है. वह कैमरे का सामना करते हुए बैठे हैं. आदमी अपने दोनों हाथों को वापस ब्लैकबोर्ड पर ले जाता है और दो चेहरों की स्ट्रक्चर तैयार करता है.
गजब का टैलेंट है
आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि टीचर ब्लैकबोर्ड की तरफ देखे बिना दोनों हाथों से ड्राइंग तैयार कर रहा है. जब पूरी तस्वीर बन जाती है तो हर कोई हैरान रह जाता है. टीचर ने शिवाजी (Shivaji) और महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की आउटलाइन्स खींची है. इसके बाद वो तस्वीर में छोटे-छोटे विवरण पूरे करता है और अब आप पूरी तस्वीर देख सकते हैं.
वीडियो ने मचाया तहलका
इस वीडियो को इंटरनेट की जनता खूब पसंद कर रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर hinduism Now Global Press नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज़ 46 सेकंड के इस वीडियो को लगभग 1.5 मिलियन व्यूज और 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं. नेटिनज्स इस वीडियो को एक दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- Viral Video: दोस्तों का गिफ्ट देख शर्म से पानी-पानी हुआ दूल्हा, दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन
ये भी पढ़ें- Watch: 3D इल्यूजन का ये वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप, इंटरनेट पर मिला जबरदस्त रिएक्शन