Teacher Funny Viral Video: छात्रों की पढ़ाई को लेकर टीचर काफी मेहनत करते हैं. कहा जाता है कि छात्रों की सफलता में टीचरों का अहम योगदान होता है. छात्र हमेशा आगे बढ़ें, इसके लिए टीचर हमेशा मेहनत करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए वह कुछ ना कुछ अलग करने की कोशिश भी करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक टीचर अपने बच्चों को अंक देने के बाद एक फनी स्टिकर भी लगा दे रहा है. यह बच्चों को मोटिवेट करने के लिए हो रहा है.टीचर की कलाकारी से लोग काफी खुश हैं. वहीं, लोग इस वीडियो को अब जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर अपने बच्चों को अंक देने के साथ-साथ एक फनी स्टिकर भी दे रहा है. बच्चों के अंक और क्षमता के मुताबिक उन्हें स्टिकर दिया जा रहा है. वीडियो देखने में काफी फन लग रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को TheFigen_नाम के ट्विटर यूजर द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हुए हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ एक ही छात्र ने पास किया.' एक और यूजर ने लिखा. 'स्टिकर मजेदार हैं.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'मार्क्स देखकर अच्छा लगा.'
ये भी पढ़ें-