Trending Video: बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्राइमरी शिक्षा बेहद जरूरी होती है. अगर बच्चों का बेस मजबूत होगा तभी आगे चलकर वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और बढ़िया जिंदगी जी पाएंगे. यही कारण है कि मां-बाप से लेकर स्कूल टीचर तक उन्हें पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इसलिए लिए वह अलग-अलग तरीके भी निकालते दिखाई देते हैं.


आपको याद होगा कि बचपन में टीचर पहाड़ा याद करवाने के लिए उसे गाया करते थे, ताकि वो बच्चों के दिमाग में अच्छे से बैठ जाए. कुछ इसी तर्ज पर जब छात्रों को हिंदी की मात्रा याद करने में तकलीफ हुई, तो एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों (Teacher) ने उन्हें समझाने के लिए ऐसा तरीका निकाला, जिसे देखकर बच्चों को हंसी तो आएगी, लेकिन वो हिंदी की मात्राएं कभी नहीं भूलेंगे.






शिक्षकों ने डांस के साथ करवाई पढ़ाई


सोशल मीडिया पर इससे जुडा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे नेटिजन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूली शिक्षकों ने छोटे बच्चों को हिंदी की मात्राएं सिखाने के लिए एक कमाल का गाना और डांस प्रिपेयर किया है.


वीडियो में जिस तरह से शिक्षक मात्राएं बता रहे हैं, वह आपको भी बड़ा जोरदार लगेगा. इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी भी छूटेगी और आप ये भी सोचेंगे कि काश आपके समय भी कुछ ऐसा हुआ होता.


वायरल हो गया वीडियो


छोटे बच्चों को मजेदार तरीके से हिंदी की मात्रा सिखाने के लिए शिक्षकों की अनूठी पहल के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर memecentral.teb नाम के पेज पर शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो के स्लग में लिखा है, ‘ये टेक्नीक किसी भी हालत में देश से बाहर नहीं जानी चाहिए.’


एक दिन पहले ही अपलोड हुए इस वीडियो को 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. कुछ को तो ये इतना पसंद आया है कि उन्होंने इसे देखने के लिए दोस्तों को भी कमेंट सेक्शन में टैग किया है.


ये भी पढे़ं- Watch: रील बनाने के चक्कर में लड़के के साथ हुआ कुछ ऐसा, देखकर सिर पीट लेंगे आप


ये भी पढे़ं- Watch: अजीबोगरीब अंदाज में डांस करता दिखा आदमी, लोग का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल