टीचर ने स्टाइल में उड़ाए क्लास में नकल कर रहे बच्चों के होश, यूजर्स ने पूछा- वीडियो क्या प्रिंसिपल बना रहा था?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक क्लास रूम नजर आ रहा है. जिसमें बच्चे एग्जाम दे रहे हैं. पीछे की कुछ बेंच में दो बच्चे बैठे हैं जिन में एक बच्चा दूसरे को अपनी आंसर शीट देकर नकल करवा रहा है.
भारत में इन दिनों एक फिल्म के खूब चर्चे हैं फिल्म का नाम है ट्वेल्थ फेल. यह फिल्म मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र के आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में दिखाया जाता है कि मनोज नकल न कर पाने के चक्कर में 12th में फेल हो जाते हैं. आज भी कई जगह ऐसी हैं जहां बच्चे खूब नकल करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चा नकल कर रहा है. लेकिन टीचर बड़े ही शानदार तरीके से उसे बच्चों को नकल करते हुए पकड़ लेता है. फिर उसके बाद जो होता है वह आप भी देखिए.
टीचर ने अनोखे स्टाइल में रोकी नकल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक क्लास रूम नजर आ रहा है. जिसमें बच्चे एग्जाम दे रहे हैं. पीछे की कुछ बेंच में दो बच्चे बैठे हैं जिनमें एक बच्चा दूसरे को अपनी आंसर शीट देकर नकल करवा रहा है. तभी टीचर पीछे वाले बच्चों को देख लेता है और उसे चुपचाप उठने के लिए कहता है. वह उठ जाता है उसकी जगह टीचर बेंच पर बैठ जाता हैं. आगे बैठे हुए लड़के को कुछ पता नहीं चलता और वह अभी भी पीछे बैठे हुए लड़के से उसकी आंसर शीट ले लेता है.
इस बार आंसर शीट लड़के ने नहीं बल्कि टीचर ने लड़के को दी. सिवाय उस लड़के के पूरे क्लास को पता है पीछे वह लड़का नहीं बल्कि टीचर है. जब क्लास के अन्य बच्चे उसे बताते हैं कि पीछे टीचर हैं जैसे ही वह पीछे मुड़कर देखा है. उसके होश उड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लड़के को मिनी हार्ट अटैक आ गया था
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @mallikarjunaaannavarapu नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है. इस वायरल वीडियो को अब तक साढ़े छह लाख के करीब बार देखा जा चुका है. इस पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. कमेंट करते हुए लिखा 'सेम मेरे साथ भी परसों यही सीन हुआ था.'
एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा 'भाई पूरे कंसंट्रेशन के साथ लिख रहा है, फोकस मैटर करता है.' एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'आखिर में लड़के को मिनी हार्ट अटैक आ गया था.'
यह भी पढ़ें: रेस्तरां में अकेली बैठी लड़की को मिली खास पर्ची, दिल की बात पढ़कर आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान