Teacher Sleeping In Classroom: टीचर्स का काम होता है छात्रों को शिक्षा देना. उन्हें बेहतर इंसान बनाना. उन्हें सही और गलत का फर्क सिखाना. उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाना. लेकिन जब टीचर अपने ही दायित्वों से हट जाए और वह अपना ही कर्तव्य ना निभा पाए. तो इस तरह के टीचर छात्रों को क्या शिक्षित कर पाएंगे. सरकारी स्कूलों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें की जाती है.
आम धारणा यह है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई अच्छे स्तर की नहीं होती. सरकारी शिक्षकों के बारे में भी लोगों का यही मानना है. और सोशल मीडिया पर इन दिनों जो मामला वायरल हो रहा है उसे जानकर आप भी यही मानने लगेंगे. छात्रों को पढ़ाने के बजाए सरकारी शिक्षक स्कूल में छात्रों के बैग को तकिया बनाकर मस्त सो रहा है.
बैग को तकिया बनाकर सोते दिखा टीचर
घर वाले बच्चों को स्कूल इसलिए भेजते हैं स्कूल में बच्चे पढ़ेंगे किसी काबिल बनेंगे. गांव में आमतौर पर प्राइवेट स्कूल बेहद कम होते हैं. वहां ज्यादातर सरकारी स्कूल ही होते हैं और खास तौर पर गांव में सरकारी शिक्षकों की लोग काफी इज्जत करते हैं. लेकिन जब सरकारी शिक्षक अपना कर्तव्य भूल जाए. तो फिर आप क्या कहेंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक टीचर की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल
जिसमें एक सरकारी मास्टर क्लास में ही सो रहा है. इतना ही नहीं इस सरकारी टीचर ने छात्रों के बैग को तकिया बनाया हुआ है. बता दें मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले का है. ग्रामीणों ने भी शिक्षक पर बच्चों को ना पढ़ने का आरोप लगाया है और कहा है मास्टर साहब स्कूल में आकर बस सोते रहते हैं. मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कुदरत का करिश्मा! सऊदी के रेगिस्तान में हुई जमकर बर्फबारी, खूबसूरत तस्वीरें हो रहीं वायरल
शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
वायरल मामले के बारे में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चौधरी को पता लगा तो उन्होंने शिक्षक विनोद माझी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें गांव वालों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से टीचर की शिकायत की है. कहा है पहले भी टीचर इसी तरह करते आए हैं. वह विद्यालय जाकर सोते हैं बच्चों को पढ़ाते नहीं है. शिक्षा अधिकारी ने गांव वालों को आश्वासन दिया जांच के बाद टीचर पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: स्काई डाइविंग सिखाने वाले शख्स की दर्दनाक मौत, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक वीडियो