Trending Video: शिक्षक और गुरु का रिश्ता बेहद प्यारा और मजबूत होता है. मां बाप के बाद अगर बच्चे पर सबसे ज्यादा किसी का हक होता है तो वह शिक्षक का होता है. कई शिक्षक अपने पढ़ाने के तरीकों से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो कई शिक्षक अपनी सख्ती से बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मजबूर करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर बिहार के बांका जिले के एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक टीचर बच्चों को पढ़ाने के लिए बच्चों के साथ बच्ची बनती दिखाई दे रही है.


डांस करते हुए बच्चों को पढ़ाने अनोखा तरीका हो रहा वायरल


वीडियो में खुशबू को रचनात्मक ढंग से विद्यार्थियों को हिंदी की मात्राएं सिखाते हुए और विराम चिह्नों का अभिनय करते हुए देखा जा सकता है. देखा जाए तो, खुशबू ने हिंदी मात्राओं को एक गीत में बदल दिया है, और बच्चे उनके इस तरीके को मजेदार और मनोरंजक तरीके से सीख और पढ़ रहे हैं. शिक्षिका खुशबू के छात्रों ने उनके इस तरीके और सत्र का भरपूर फायदा उठाया है और कुछ गानों और डांस को शामिल करके बड़े ही लुभावने और आकर्षक ढंग से हिंदी मात्राएँ सीख रहे हैं.  शिक्षिका खुशबू ने अपनी पोस्ट में जो लिखा वो कुछ इस तरह था, "बच्चों की बेहतर समझ विकसित करने के लिए कभी-कभी हमें भी बच्चा बनना पड़ता है. बच्चा बनकर बच्चों को पढ़ाना और सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना बहुत ही सुखद एहसास देता है." 


देखें वीडियो






जिस मात्रा का जैसा रूप वैसा शिक्षिका का डांस


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षिका बच्चों को डांस करते हुए जब पढ़ा रही होती है तो वह बच्चों को मात्राओं का ज्ञान देती हुई दिख रही है. ऐसे में शिक्षिका हिंदी की मात्राओं का ज्ञान देते हुए मात्राओं के रूप के अनुसार डांस के स्टेप्स को तय कर रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ज्यादा वायरल है, जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


आप फिर भी काम चोर ही कहलाएंगी!


वीडियो को Khushboo Anand नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 45 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आप जैसे शिक्षक बहुत कम हैं, आपको प्रणाम. एक और यूजर ने लिखा...आप कितनी भी मेहनत कर लें, सरकार की नजर में आप कामचोर ही कहलाएंगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ऐसे उछल उछल कर अगर बारह कड़ी सीख जाएं तो मैं यह पेशा छोड़ दूंगा.


यह भी पढ़ें: Sona Dey Viral video: सोना डे के वायरल वीडियो पर बवाल, जानें MMS को लेकर क्या है सच