Trending Video: एक शिक्षक (Teacher) का छात्र के जीवन में बहुत महत्व होता है. शिक्षक अपने छात्र (Student) को जीवन की बहुत ही ऐसी चीजें सिखाता है तो बेहद जरूरी होती हैं. शिक्षक जो कहे वो स्टूडेंट के लिए बेहद मायने रखता है और वो आंख बंद करके उस पर विश्वास भी करता है. शिक्षक और छात्र के इसे खूबसूरत रिश्ते को दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'इस शिक्षक ने अपने छात्रों को बॉक्स के अंदर देखने के लिए कहा कि उनका पसंदीदा छात्र कौन है.' वीडियो के आगे आप देख सकते हैं कि एक-एक करके छात्र आते हैं और डिब्बे के अंदर देखते हैं. डिब्बे के अंदर झांकने के बाद सभी छात्रों के चेहरे पर मुस्कान आती है और वो वहां से चले जाते हैं.
क्लास के सभी छात्र हुए खुश
अब वीडियो के शुरुआत में ये बात समझ नहीं आती कि आखिर सारे बच्चे डिब्बे में देखकर मुस्कराते क्यों हैं. आखिर डिब्बे के अंदर ऐसा क्या है? तो इसका जवाब वीडियो के अंत में मिलता है. दरअसल, टीचर ने डिब्बे के अंदर एक शीशा रखा होता है. जैसे ही कोई भी छात्र डिब्बे के अंदर देखता है तो उसे अपना चेहरा दिखाई देता है और वो खुशी से गदगद हो जाता है. इससे टीचर ये बताना चाहता है कि वो क्लास के हर छात्र को पसंद करता है. कोई एक छात्र उसका फेवरेट नहीं है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर motivational_plan_ नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक कई मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो को 1.3 मिलियन लाइक्स भी मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें- Watch: एक आग का दरिया और बच्चों को नंगे पांव दौड़ के जाना है, वीडियो देख मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें- Watch: कार पार्क करवाने में माहिर है ये कुत्ता, यकीन न हो तो Video देख लो