इंटरनेट के सही इस्तेमाल से कुछ भी संभव है. ये एक बार फिर सिद्ध हो गया है. दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने राजस्थान की तपती धूप में एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय द्वारा साइकिल से ऑर्डर पहुंचने की स्टोरी शेयर की थी. स्टोरी कुछ ही घंटों में ट्विटर पर वायरल हो गई. कुछ लोगों ने टीचर से जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बने शख्स से प्रेरणा ली तो कुछ ने मदद का हाथ भी बढ़ाया. क्राउडफंडिंग शुरू हो गई. शख्स को इंटरनेट यूजर्स ने उसकी कड़ी मेहनत के लिए बहुत सारा प्यार और कुछ पैसे दिए. नतीजा ये निकला की अब शख्स ऑर्डर डिलीवर करने के लिए एक बाइक खरीदने में सक्षम हो गया है.
बता दें कि ये कहानी राजस्थान के दुर्गा मीणा की है. दुर्गा पिछले 4 महीन से जोमैटो में बतौर डिलीवरी ब्वॉय काम कर रहे हैं. कोरोना की मार के कारण उनकी टीचर की नौकरी चली गई. जिसके बाद उन्होंने जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करना शुरू किया. बीते रविवार को एक ट्विटर यूजर (Twitter User) आदित्य शर्मा ने दुर्गा के बारे में ट्विट किया कि कैसे वो राजस्थान की तपती धूप में टाइम से ऑर्डर पहुंचाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही उन्होंने दुर्गा की पढ़ाई और कोरोना का उनपर पड़ने वाले असर की भी जानकारी लोगों से साझा की.
आदित्य का ये ट्वीट तेज़ी से ट्विटर पर वायरल हो गया. लोग दुर्गा की मदद के लिए आगे आने लगे. क्राउडफंडिंग का सिलसिला शुरू हो गया. क्राउडफंडिंग की मदद से लोगों ने दुर्गा के लिए लगभग 1 लाख 90 हजार रुपए जमा किए. जो उन तक पहुंच चुके हैं. दुर्गा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वो इन पैसों से पहले तो बाइक खरीदेंगे. फिर बचे हुए पैसे से अपनी कुछ अधूरी पेमेंट को पूरा करेंगे. साथ ही दुर्गा ने बच्चों को पढ़ाने की भी इच्छा जताई है. फिलहाल इंटरनेट यूजर्स द्वारा मिली हेल्प से दुर्गा खुश हैं और आगे मेहनत से जोमैटो के साथ काम करने की बातें कर रहे हैं.
यहां देखें किस अंदाज में दुर्गा ने लोगों को किया थैंक्स:
ये भी पढ़ें:
वायरल वीडियो में शख्स के हाथ पर बैठे नजर आए 'सोने के कछुए', सच्चाई उड़ा देगी होश!
सड़क पर आराम से घूमता नजर आया गैंडा, लोग भी लेने लगे सेल्फी, फिर जो हुआ...