Trending Video: बच्चों को शिक्षा देने वाला शिक्षक (School Teacher) उनको सही राह में चलना सिखाता है और जाने-अनजाने में उनसे हुई गलतियों को सुधारकर उनका मार्गदर्शन भी करता है. कभी कभी कुछ शिक्षकों की वजह से पूरे शिक्षक दल को शर्मिंदा होना पड़ता है.


तमिलनाडु के करूर जिले से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद आपका खून उबाल मारने लगे. यहां पंचायत यूनियन प्राइमरी स्कूल, पुलियूर कालीपालयम की कुछ छात्राओं से वहां के शिक्षकों ने टॉयलेट साफ कराया. जिसके बाद वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ और मानो जैसे बवाल मच गया. फिलहाल शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है. 


शिक्षकों ने छोटी बच्चियों से साफ कराया स्कूल का टॉयलेट


घटना तमिलनाडु के करूर जिले की है. यहां केपंचायत यूनियन प्राइमरी स्कूल में शौचालय की सफाई करते स्कूली छात्रों का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर हो गया है. वीडियो में स्कूल की कुछ छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म पहने और हाथों में बाल्टियां लिए स्कूल का शौचालय (School Toilet) साफ करती दिखाई दे रही हैं.






स्कूल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना के बारे में जब स्कूल की छात्राओं के माता-पिता को पता चला तो वो सन्न रह गए. वीडियो में काम कर रही छात्राएं प्राइमरी कक्षा की बताई जा रही है. हालांकि स्कूल के शिक्षकों ने ऐसा क्यों किया सोशल मीडिया पर इसके अलग अलग दावे किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: जब थार वाले से भिड़ गया ऑटो ड्राइवर! बीच सड़क जमकर हड़काया, यूजर्स बोले लोहे का जिगर है


यूजर्स हुए आग बबूला


वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...स्टालीन का तमिलनाडु. एक और यूजर ने लिखा...पूरे स्कूल का जुलुस निकाला जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अनपढ़ लोगों को नौकरी दोगे तो यही होगा.


यह भी पढ़ें: ई कानपुर है भैया, यहां लहंगा देखकर वंदेभारत रुक जाती है! खबर जान दीवार पर दे मारेंगे अपना सिर