Team India ने Pakistan को हराया तो स्टेडियम में फैंस ने एक साथ गाया Chak De India, देखिए ये शानदार वीडियो
Viral Asia Cup Video: टीम इंडिया को पाकिस्तान पर 5 विकेट से मिली जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस को एक साथ "चक दे इंडिया" गाना गाते हुए रिकॉर्ड किया गया है जो काफी रोचक है.

Trending India-Pakistan Cricket Match: भारत और पाकिस्तान का मैच ऐसा होता है जिसे लेकर दोनों देशों के लोग काफी उत्साहित होते हैं. भारतीयों के लिए ये खुशी कई गुना और बढ़ जाती है जब भारत को मैच में जीत हासिल होती है. भारत की पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत के बाद दुबई स्टेडियम में मौजूद भीड़ को एक साथ 'चक दे इंडिया' गाते कैप्चर किया गया है.
ट्विटर पर एक वीडियो जोरों से ट्रेंड कर रहा है जिसमें एशिया कप में भारत को पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत के तुरंत बाद दुबई स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों को शाहरुख खान अभिनीत फिल्म "चक दे इंडिया" का टाइटल सॉन्ग गाते देखा जा सकता है. ये नजारा देखने में इतना रोमांचकारी लगता है तो सोचिए भारत की जीत के प्रत्यक्षदर्शी बने स्टेडियम में मौजूद ये दर्शक कितने उत्साहित होंगे. वीडियो देखने के बाद ये अति भावुक पल आपके रोंगटे भी खड़े कर सकता है.
वीडियो देखें:
Winning moment.. what a feeling 😍
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) August 28, 2022
Whole stadium singing Chak De India! pic.twitter.com/ouI0gt5ZiP
5 विकेट से मिली जीत
क्लिप में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद बॉलीवुड गीत, चक दे इंडिया गाते हुए फैंस से भरे स्टेडियम को दिखाया गया है. जैसे ही स्टेडियम में प्रशंसकों की आवाज गूंजती है, वीडियो के अंत में स्कोरबोर्ड चमकता हुआ दिखाई देता है जिसमें लिखा है कि "IND WON BY 5 WKTS." ये सब कुछ देखने मेंं काफी शानदार नजर आता है.
स्टेडियम में गूंजा चक दे इंडिया
इस वीडियो को वही मौजूद किसी दर्शक ने कैप्चर करके ट्विटर पर अपलोड कर दिया है जिसके बाद ये तेज़ी से लोगों के दिलों को छूता हुआ ऑनलाइन वायरल हो रहा है. वीडियो को ध्रुव राठी नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया है जिसमें उसने लिखा है कि, "जीतने का क्षण..क्या अहसास है. पूरा स्टेडियम चक दे इंडिया (Chak De India) गा रहा है!"
ये भी पढ़ें:
अमेरिका में Amitabh Bachchan के फैन ने लगाई उनकी मूर्ति, वजह और कीमत जानकर चौंक जाएंगे
Disneyland में दो बहनों ने Hrithik Roshan के गाने पे किया जबरदस्त डांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

