Free Food: ऐप में आई गड़बड़ी का हजारों कस्टमर ने उठाया फायदा, मुफ्त में ऑर्डर किया खाना-शराब
Viral: फूड डिलीवरी ऐप डोरडैश (DoorDash- An US based company) में आई गड़बड़ी (Glitch) की वजह से कस्टमर बिना पेमेंट किए कुछ भी ऑर्डर कर सकते थे.
Trending News: कभी आपने सोचा है कि बिना पेमेंट (Without Payment) किए अगर आप अनलिमिटेड खाना (Unlimited Food) और बियर ऑर्डर कर पाएं तो क्या होगा, यकीनन आप भी इसका भरपूर लुफ्त उठाएंगे. ऐसा ही हुआ US की एक कंपनी के फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App) के साथ. इस ऐप का नाम डोरडैश (DoorDash) है जो विदेशों में बहुत पॉपुलर ऐप है. इस ऐप में एक टेक्निकल इश्यू आ गया जिसकी वजह से पेमेंट की पुष्टि (Payment Confrmation) के बिना ही ऑर्डर प्लेस होने लगे.
अब जैसे ही ये खबर फैली लोगों ने इस ऐप के टेक्निकल इश्यू (Technical Glitch) का भरपेट फायदा उठाया. लोगों ने ऐप का इस्तेमाल करके मनचाहा खाना, बियर और शराब के साथ ऑर्डर किए.
doordash was all free cuz of a glitch and mfs went crazy LMAOO pic.twitter.com/GOrq4EHrvj
— Spac𝓮 ⭐️ (@sadcrib) July 8, 2022
लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी कि कैसे उन्होंने गड़बड़ी का फायदा उठाने के लिए इंटरनेट यूजर्स तक अपनी बात पहुचाई. कुछ लोगों ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि वे मुफ्त भोजन और शराब ऑर्डर करने से कैसे चूक गए.
Ain’t gone be a wing left in Chicago with this DoorDash glitch going on 🤦🏾♂️🤦🏾♂️🤦🏾♂️ pic.twitter.com/ghqIyF2Ktj
— Follow Da Realest (@Cameron_773) July 8, 2022
इस दौरान, एक उपयोगकर्ता (Internet User) ने कथित तौर पर $ 1949.70 मूल्य के डॉन जूलियो रेपोसाडो टकीला को मुफ्त में ऑर्डर (Free Of Cost) किया. इस बीच कंपनी ने कहा कि पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) में आई गड़बड़ी का समाधान कर दिया गया है और कंपनी व्यापारियों को मुआवजा देने के लिए काम कर रही है. ये स्पष्ट नहीं है कि कब तक इस गड़बड़ी ने फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App) को प्रभावित किया.
ये भी पढ़ें:
National French Fries Day: ये है दुनिया का सबसे महंगा French Fries, दाम देखकर होश उड़ जायेंगे