Trending News: कभी आपने सोचा है कि बिना पेमेंट (Without Payment) किए अगर आप अनलिमिटेड खाना (Unlimited Food) और बियर ऑर्डर कर पाएं तो क्या होगा, यकीनन आप भी इसका भरपूर लुफ्त उठाएंगे. ऐसा ही हुआ US की एक कंपनी के फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App) के साथ. इस ऐप का नाम डोरडैश (DoorDash) है जो विदेशों में बहुत पॉपुलर ऐप है. इस ऐप में एक टेक्निकल इश्यू आ गया जिसकी वजह से पेमेंट की पुष्टि (Payment Confrmation) के बिना ही ऑर्डर प्लेस होने लगे.


अब जैसे ही ये खबर फैली लोगों ने इस ऐप के टेक्निकल इश्यू (Technical Glitch) का भरपेट फायदा उठाया. लोगों ने ऐप का इस्तेमाल करके मनचाहा खाना, बियर और शराब के साथ ऑर्डर किए. 






लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी कि कैसे उन्होंने गड़बड़ी का फायदा उठाने के लिए इंटरनेट यूजर्स तक अपनी बात पहुचाई.  कुछ लोगों ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि वे मुफ्त भोजन और शराब ऑर्डर करने से कैसे चूक गए.






इस दौरान, एक उपयोगकर्ता (Internet User) ने कथित तौर पर $ 1949.70 मूल्य के डॉन जूलियो रेपोसाडो टकीला को मुफ्त में ऑर्डर (Free Of Cost) किया. इस बीच कंपनी ने कहा कि पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) में आई गड़बड़ी का समाधान कर दिया गया है और कंपनी व्यापारियों को मुआवजा देने के लिए काम कर रही है. ये स्पष्ट नहीं है कि कब तक इस गड़बड़ी ने फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App) को प्रभावित किया.


ये भी पढ़ें: 


Watch: Swiggy ने की वायरल वीडियो वाले रहस्यमयी घुड़सवार की पहचान, जानिए कौन है ये Mysterious Horse Rider


National French Fries Day: ये है दुनिया का सबसे महंगा French Fries, दाम देखकर होश उड़ जायेंगे