Tej Pratap Yadav Viral Video: बिहार सरकार में मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजनीति के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेज प्रताप क्रिकेट के मैदान में छक्के-चौकों की बरसात करते नजर आ रहे हैं. यहां तक कि वह मीटिंग में भी अपना हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव के फैंस इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव क्रिकेट के मैदान पर बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. वह गेंद को छक्के चौकों में तब्दील कर रहे हैं. इतना ही नहीं, तेज प्रताप इसके बाद बॉलिंग करते भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भरपूर प्यार मिल रहा है. लोग उनकी तुलना टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल से कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव खुद ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, “Life is like Cricket, Take Infinite Wickets and Face the Pace to Win the Race.” इस वीडियो पर अब तक चार लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'नीला फूल पीला फूल तेजू भैया ब्यूटीफुल.' एक और यूजर ने लिखा, '2027 वर्ल्ड कप के भावी कप्तान के उम्मीदवार,अपने तेजू भैया', वहीं एक यूजर ने लिखा, 'मलिंगा के सामने आपने अच्छा प्रदर्शन दिखाया तेजू भैया.'
ये भी पढ़ें-
Video: शादी की पहली रात में दुल्हन का चेहरा देख खुशी से झूमा दूल्हा, लोग बोले- 'किस्मत हो तो ऐसी...'