वृंदावन में तेज प्रताप ने चलाई ई- साइकिल, लोगों ने बनाया वीडियो तो बोले- केस कर दूंगा
राजद नेता तेज प्रताप यादव वृंदावन में ई- साइकिल से परिक्रमा करते नजर आए हैं. परिक्रमा के दौरान वीडियो बनाने पर उन्होंने केस करने की भी चेतावनी दी.
मथुरा. बिहार के के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अलग अंदाज से लोगों को चौकाते रहते हैं. एक बार फिर उनका ऐसा ही चौंकाने वाला नया अंदाज सामने आया है. तेज प्रताप की अब वृंदावन में परिक्रमा करने की तस्वीरें सामने आई हैं. तेज प्रताप वृंदावन में ई- साइकिल से परिक्रमा करते नजर आए हैं.
दरअसल, तेज प्रताप का यह अध्यात्मिक रूप नया नहीं हैं. वह पहले भी धार्मिक स्थलों की यात्रा करते देखे गए हैं और वृंदावन से उनका विशेष लगाव रहा है.
वीडियो बनाने पर दी धमकी वृंदावन में ई- साइकिल की सवारी करते हुए तेज प्रताप पीले धोती और कुर्ता पहने हुए थे. उन्होंने गले में काला शॉल और सिर पर टोपी पहन रखी थी. उनके सुरक्षा गार्ड भी उनके पीछे-पीछे ई- साइकिल पर थे. तेज प्रताप के परिक्रमा करने के दौरान जब कुछ लोग उनका वीडियो बनाने लगे तो वो भड़क गए. वीडियो बनाने पर उन्होंने केस दर्ज करने की चेतावनी भी दे डाली. इस पर वीडियो बनाने वाले वालों ने खुद को मीडियाकर्मी बताया. तेजप्रताप ने उन लोगों को बिना अनुमति के वीडियो नहीं बनाने के लिए कहा और ऐसा करने पर केस करने की भी धमकी दी.
नए साल पर भी गए थे वृंदावन बता दें कि तेज प्रताप मथुरा, वृंदावन में अक्सर जाते रहते हैं. वे नए साल पर भी वहां गए थे. तेज प्रताप पहले एक बार कह चुके हैं कि उन्हें ब्रज की यात्रा से आनंद मिलता है. वे ब्रज के मंदिरों में दर्शन और पूजा करते हुए कई मौकों पर नजर भी आए हैं.
यह भी पढ़ें-
लाल किला हिंसा: धर्मेंद्र सिंह हरमन नाम का एक और उपद्रवी अरेस्ट, अब तक 124 की हुई गिरफ्तारी
प्रियंका गांधी के काफिले में गाड़ियां आपस में टकराई, कोई घायल नहीं, रामपुर जाते वक्त हुआ हादसा