Viral Video: सड़क पर बेसुध पड़ा था शख्स, बाइक वाले ने पेश की इंसानियत की मिसाल
Cyberabad Police Video: एक वायरल वीडियो में बाइक सवार व्यक्ति ने इंसानियत की मिसाल पेश की है.
Cyberabad Police Share Video: हम हर रोज सोशल मीडिया पर कुछ वायरल वीडियो देखते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियोज हंसी वाले होते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो जाता है. ऐसे वीडियोज को देखकर हम ये कह सकते हैं कि इंसानियत अभी जिंदा है. ऐसा ही एक वीडियो तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स सड़क पर बेसुध पड़ा है और सड़क पर लगातार गाड़ियां भी तेजी से जा रही हैं. ऐसे में कभी भी कोई गाड़ी उस बेसुध पड़े शख्स के ऊपर भी चढ़ सकती थी. इसके बावजूद भी किसी गाड़ी वाले ने रुककर इस व्यक्ति की मदद की नहीं सोची. इस शख्स को सड़क पर बेहोश पड़ा देख एक बाइक वाले ने अपनी बाइक रोकी. वो सड़क पर बेहोश पड़े व्यक्ति के पास जाता है और उसे उठाने की कोशिश करता है.
बाइकर की कोशिशों के बाद बेहोश पड़ा व्यक्ति होश में आता है और उठकर खड़ा हो जाता है. इस वीडियो में बाइक सवार व्यक्ति ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत लोगों ने लाइक किया है. वीडियो देखकर ये लगता है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है. तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने इस पूरे वाकए का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर लगभग 90 हजार लोग देख चुके थे.
Good Samaritan: The greatest good is what we do for one another.#GoodSamaritan pic.twitter.com/7q43VXkty2
— CYBERABAD TRAFFIC POLICE సైబరాబాద్ ట్రాఫిక్ పోలీస్ (@CYBTRAFFIC) April 22, 2022
Cyberabad Traffic Police के फेसबुक पेज पर भी हम इस वीडियो को देख सकते हैं. साइबराबाद पुलिस ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, मुसीबत में काम आने वाले मित्र ही सच्चे मित्र होते हैं. ईश्वर सबका कल्याण करे. तेलंगााना पुलिस के फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो को 29 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर हजारों लोगों ने लाइक किया है और सैकड़ो कमेंट भी आए हैं. ऐसा कई बार होता है जब सड़क पर कोई मदद के लिए नहीं मिलता है लेकिन इस वीडियो को देखकर हम एक बार फिर इस बात का दावा कर सकते हैं कि इंसानियत अभी खत्म नहीं हुई है.
Tax On Petrol-Diesel: पेट्रोल डीजल पर कितनी कमाई कर रही है सरकार? डीलर का कमीशन भी जानिए
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी, आज आए 1300 से अधिक केस