Telangana Bus Ticket For Rooster: तेलंगाना में अजीबोगरीब घटना सामने आई है. स्टेट परिवहन निगम की बस में कंडक्टर (Bus Conductor) ने एक यात्री से मुर्गे (Rooster) को साथ ले जाने पर 30 रुपये का बस किराया लिया. ये घटना करीमनगर (Karimnagar) जिले की है. बस कंडक्टर ने देखा कि यात्री एक कपड़े से कुछ छिपा रहा है. देखने पर पता चला कि मोहम्मद अली (Mohammed Ali) नाम का यात्री एक मुर्गे को कपड़े से छिपा रहा था. कंडक्टर ने अली को ये कहते हुए 30 रूपये चुकाने को कहा कि राज्य की बसों में सभी जीवित प्राणियों के लिए शुल्क लिया जाएगा. उसने यात्री से मुर्गा ले जाने के लिए 30 रुपये का टिकट किराया देने के लिए कहा.


बस में मुर्गे का भी काटा गया किराया


बस कंडक्टर की ओर से मुर्गे के लिए टिकट किराया मांगने पर यात्री ने काफी विरोध किया लेकिन बस कंडक्टर अपनी बात पर अड़ा रहा. बस कंडक्टर की जिद के आगे यात्री मोहम्मद अली को टिकट के लिए 30 रुपये का भुगतान करना पड़ा. सोशल मीडिया पर मुर्गे के बस टिकट की कथित तौर पर तस्वीर वायरल हो रही है. मुर्गे को यात्री माना जा सकता है या नहीं इसके लिए बस कंडक्टर और यात्री दोनों के बीच काफी बहस हुई. यात्री को गोदावरीखानी से करीमनगर जाना था.


टिकट के लिए कंडक्टर और यात्री के बीच हुई बहस


उधर, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) गोदावरीखानी डिपो के मैनेजर वी वेंकटेशम का कहना है कि कंडक्टर को यात्री को मुर्गा के साथ बस से नीचे उतरने के लिए कहना चाहिए था क्योंकि स्टेट परिवहन ट्रांसपोर्ट निगम के नियमों के मुताबिक बसों में जानवरों या पक्षियों को ले जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि मुर्गे के लिए टिकट जारी कर कंडक्टर ने लापरवाही बरती है. नियमों का उल्लंघन करने पर कंडक्टर से सफाई देने की मांग की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Watch: सपेरे ने बजाई ऐसी बीन, लहराकर-झूमकर नाचे नाग-नागिन


Watch: प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के सामने लड़कियों ने बनाया डांस वीडियो, टीटीई को लगा जोर का झटका