Telangana Mutton Nalli News: अक्सर शादियों में आपने पनीर और रसगुल्ला ना मिलने से नाराज बारातियों में मारपीट होते देखा होगा, लेकिन तेलंगाना में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां मटन पर बारातियों और दुल्हन पक्ष के बीच महासंग्राम हुआ है. बाराती मटन की नल्ली के लिए ही लड़की वालों से भिड़ गए और नौबत यहां तक आ गई की शादी ही टूट गई और फिर बारात बैरंग लौट गई. दूल्हे की शादी का सपना बस सपना बनकर रह गया. 


दरअसल, दुल्हन तेलंगाना के निजामाबाद की रहने वाली थी और दूल्हा जगतियाल जिले का था. इस शादी में दुल्हन के परिवार की तरफ से बारातियों के लिए मांसाहारी खाने की व्यवस्था रखी गई थी. दुल्हन के घर दूल्हा पक्ष बारात लेकर आया और शुरू में सब कुछ ठीक चल रहा था. अचानक बारातियों ने शिकायत करनी शुरू कर दी कि मांसाहारी व्यंजन में मटन की नल्ली नहीं परोसी गई और इससे वे नाराज हो गए. मटन नल्ली ना मिलने से बाराती भड़क गए. इसके बाद दूल्हे पक्ष को समझाने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कहा कि शादी में मटन नल्ली ना मिलने से बारातियों का अपमान किया गया. वहीं, लड़की वालों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.


पुलिस भी मनाने में रही नाकाम


इस घटना के बाद पुलिस को भी तुरंत सूचित किया गया, जिसमें बीच-बचाव कर मामले को सुलझाने की कोशिश की. हालांकि, दूल्हे के परिवार ने इसे अपमान बताया और इसपर कोई बात नहीं की. बाद में दोनों पक्षों के लोग बिना शादी के अपने अपने घर लौट गए. सोशल मीडिया समेत आसपास की जगहों पर अब लोगों के बीच इस घटना की खूब चर्चा है.


ये भी पढ़ें-


Funny Video: मंडप में बैठे-बैठे सो रही थी दुल्हन, जगाने के लिए दूल्हे ने की ऐसी हरकत, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो