(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trending News: 121 खास मछलियों ने पलभर में बदल दी मछुआरों की किस्मत, सबको बना दिया करोड़पति
Viral News: कब किसकी किस्मत पलट जाए ये कोई नहीं जानता. वेस्ट बंगाल के दीघा में कुछ मछुआरों (Fishermans) के साथ ऐसा ही हुआ. वह मछली पकड़ने गए थे, लेकिन उनके हाथ कुछ ऐसा लगा कि वे करोड़पति बन गए.
Latest Trending News: आपने अक्सर अपने बड़ों से और टीचर्स से ये सुना होगा कि आदमी के हाथ में कर्म करना है, फल देना ऊपर वाले के हाथ में है. किसे कितना और कब देना है, ये सब ऊपर वाले ने तय कर रखा है. उसकी ऐसी ही मेहरबानी वेस्ट बंगाल (West Bangal) (Odisha) के दीघा में कुछ मछुआरों (Fishermans) पर हुई और वे देखते ही देखते करोड़पति बन गए. आइए विस्तार से जानते हैं आखिर इनके हाथ ऐसा क्या लगा, जो वे करोड़पति बन गए.
2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्ट बंगाल (West Bangal) के दीघा में समुद्र किनारे कुछ मछुआरे (Fishermans) पिछले दिनों मछली (Fish) पकड़ने पहुंचे थे. इन लोगों ने जाल फेंका और इंतजार करने लगे. कुछ देर बाद जब मछुआरों ने जाल ऊपर खींचा तो इनकी किस्मत ही बदल गई. दरअसल इनके जाल में 121 ‘तेलिया भोला’ मछली (Telia Bhola Fish) फंसी हुई थीं. बताया गया कि हर मछली का वजन 18 किलो या इससे अधिक था. इन मछलियों की कीमत बाजार में 2 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है.
ये भी पढ़े: Watch: रनवे पर उतरते समय तेज हवा के चपेट में आया ब्रिटिश एयरवेज का विमान, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
पहली बार इतनी संख्या में मिलीं
जानकारी के मुताबिक, अभी तक इतनी ‘तेलिया भोला’ मछली एक साथ नहीं मिली थीं. 2021 में मछुआरों (Fishermans) को दीघा तट से 30 मछली मिली थी और इनकी नीलामी 1 करोड़ रुपये में हुई थी. इस बार क्योंकि एक साथ इनती मछलियां (Fishes) मिली हैं जिससे मछुआरे रातों रात करोड़पति बन गए हैं.
ये भी पढ़े: Trending News: जुए की लत ने महिला को किया बर्बाद, महिला ने जुए में जीती थी करोड़ों रुपये की राशि
क्यों है इतनी अधिक कीमत
बताया गया कि ‘तेलिया भोला’ मछली के पेट में कई प्रकार के गुणकारी तत्व होते हैं. इस मछली की तलाश सबसे ज्यादा दवा कंपनियों को रहती है. इनके जरिए ही कई जीवनरक्षक महंगी दवाइयां बनती हैं. तेलिया भोला मछली की यह प्रजाति गहरे समुद्र में मिलती है.