Grandmother Car Driving Viral Video: ब्रिटिश एक्ट्रेस और लेखिका जोन कॉलिंस ने एक बात कही थी 'ऐज इज जस्ट ए नंबर' यानी उम्र बस एक संख्या है.  आपको कई मौकों पर कई लोग इस कोट का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे जाते हैं. इसका मतलब होता है कि किसी भी काम को करने के लिए उसकी उम्र से कोई लेना देना नहीं है. या उम्र का हवाला देकर किसी व्यक्ति को कोई काम करने से खुद को रोकना नहीं चाहिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे 'ऐज इज जस्ट ए नंबर'. 


95 साल की दादी ने चलाई कार 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बूढ़ी दादी कार चलती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो देखने से पता चलता है वह अभी कार चलना सीख रही है. और इस काम में उनकी मदद उनका पोता कर रहा है. जो उन्हें बिल्कुल किसी प्रोफेशनल ड्राइविंग ट्यूटर की तरह कर चलना सिखा रहा है. इस बीच पोता अपनी दादी से सवाल भी पूछता है क्या आपने पहले कभी कार चलाई है.


जिसके जवाब में दादी ना कहती हैं. इसके बाद दादी अपने पोते को बताती हैं कि उन्होंने राइफल चलाई है. इसी बीच पोता दादी को कहता है कि आप बात कीजिए मगर आगे देखकर कार चलाइए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 






 


नागालैंड के मंत्री ने शेयर किया वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो को एक्स पर नागालैंड के भाजपा के मंत्री तेमजिन इमना अलॉन्ग ने अपने आधिकारिक अकाउंट @alongimna से शेयर किया है. जिसे अब तक 45 हजार के करीब बार देखा जा चुका है. इसके कैप्शन में भाजपा मंत्री ने लिखा है '95 साल की उम्र में धमाल मचा रही हैं दादी जी! एक बार फिर, मैं कहता हूँ: उम्र वास्तव में सिर्फ एक संख्या है.' इस पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने लिखा है 'जो धाकड़ दादी राइफल सकती है, उनके लिए कार तो मामूली सी बात है 95 की उम्र में.' एक और यूजर ने  कमेंट किया है 'नमस्ते, वह कमाल कर रही है और आप भी... आपको और अधिक शक्ति...'.  एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ' मैं अपनी दादी और नानी को मिस कर रही हूं.'


यह भी पढ़ें: बीमार दादा को बॉलीवुड स्टाइल में अस्पताल लेकर पहुंचापोता, इमरजेंसी वॉर्ड में घुसा दी बाइक, देखें वीडियो