Desi Jugaad Video: आपने अक्सर एक बाइक पर माता-पिता के साथ-साथ एक या दो बच्चों को बैठकर बाइक की सवारी करते देखा होगा. मगर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपने साथ एक दो नहीं बल्कि पूरे नौ बच्चों को बिठा लेता है. इसके लिए ये शख्स ऐसा देसी जुगाड़ लगाता है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


हाल ही में देसी जुगाड़ से जुड़ा एक बेहद मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो शेयर होते ही इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर तेज़ी से खींच रहा है. इस वीडियो में एक छोटी सी बाइक पर एक शख्स देसी जुगाड़ लगाकर नौ बच्चों को अपने साथ बैठा लेता है. इस वीडियो को देखकर कोई भी हक्का-बक्का रह जायेगा. जुगाड़ का ऐसा वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे कि इट हैपेंड ओनली इन आई इंडिया (It Happend Only In India). आप भी देखिए एक बाइक पर देसी जुगाड़ से कैसे 10 लोग बैठ जाते हैं...


वीडियो देखिए:


 






वीडियो को मिले लाखों व्यूज़


वीडियो में आपने देखा कि एक बाइक पर नौ बच्चों को बैठाने के लिए शख्स ने ऐसा गजब का जुगाड़ भिड़ाया है जिसे देख लोगों को तोते उड़ गए हैं. इंस्टाग्राम पर इस ट्रेंडिंग वीडियो (Trending Video) को  jass__u.s.a नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है. पिछले हफ्ते शेयर किए गए इस देसी जुगाड़ के वीडियो (Desi Jugaad Video) को अब तक 2 लाख 32 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: हाय गर्मी...गाने पर स्कूली बच्चे ने किया झन्नाटेदार डांस...