Deer In Gym: बहुत से फिटनेस फ्रीक रोजाना जिम जाते हैं. जमकर पसीना बहाते हैं. स्वस्थ रहने के लिए लोगों को कसरत करना जरूरी है. क्योंकि अब घर पर लोगों को न वक्त मिलता है और न मोटिवेशन, इसीलिए ज्यादातर लोग फिटनेस ठीक करने के लिए जिम जाते हैं. लेकिन आपने कभी देखा है जिम में कोई जानवर भी जाता हो. शायद नहीं देखा होगा.


लेकिन आज आप देख पाएंगे. अमेरिका के टेनेसी राज्य के एक जिम में एक हिरण पाया गया. लोगों ने जब हिरण को जेब में देखा. तो वह काफी चौंक गए हैं. हिरण लगभग 2 घंटे तक जिम में रहा. इस बीच लोगों ने उसकी कई सारी तस्वीरें भी खींच लीं. सोशल मीडिया पर हिरण के जिम के अंदर की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. लोगों के भी इस पर काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं. 


ट्रेडमिल पर दिखाई दिया हिरण


अमेरिका टेनेसी से राज्य में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. वहां की एक लोकल जिम में जब लोग जिम कर रहे थे. तभी अचानक से एक हिरण जिम के कांच तोड़ के खिड़की से सीधा ट्रेड मिल पर जा गिरा. यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इसके बाद हिरण वहां से दौड़ते हुए जिम में बने महिलाओं के लॉकर रूम में चला गया. इसके बाद टेनेसी वाइल्डलाइफ रिसोर्सेस एजेंसी के कर्मचारियों ने हिरण को सुरक्षित उस जगह से रेस्क्यू किया.


यह भी पढ़ें: भोपाल-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में निकला सांप, यूजर्स ने उससे भी मांग लिया ट्रेन का टिकट


बता दें इस पूरे वाकये में न हिरण को चोट लगी और ना ही कोई और व्यक्ति इसमें घायल हुआ. यह पूरा मामला जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज हो गया. तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने हिरण की तस्वीरें अपने फोन में भी खींच लीं. सोशल मीडिया पर मामला काफी वायल हो रहा है. लोगों के बीच पर काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: आसमान से गिरा, सनरूफ तोड़कर निकला- कार की छत पर बंदर के गिरने का वीडियो वायरल


 



लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट


वायरल हो रहे इस पोस्ट को मार्क जॉनसन नाम के एक शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है. इस पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' जिम में नया मेंबर आया है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'एक्सरसाइज करने आया होगा.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है 'आपको उसका एक्सेस कार्ड बंद नहीं करना चाहिए था.'


यह भी पढ़ें: 'नौकरी मांगने वाली से नौकरी देने वाली बन गई...', जानिए कौन है कश्मीर की सानिया जेहरा, मधुमक्खी पालन ने बदल दी किस्मत