हम जब भी कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले बजट के बारे में सोचते हैं. जितना बजट होता है, उसी के हिसाब से कहीं जाने का प्लान बनाते हैं. आपकी और हमारी तरह ही मलेशिया की एक दादी ने भी पैसे बचाकर तीर्थयात्रा करने का मन बनाया था. तीर्थयात्रा के लिए उन्होंने अपनी जीवनभर की बचत संभाल कर एक बॉक्स में रखी थी. उन्होंने सोचा था कि अपने बचत के इन पैसों से वह मक्का की तीर्थयात्रा पर जाएंगी. उन्होंने मक्का के लिए ही इन पैसों को सालों से संभालकर रखा हुआ था. लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम था कि मक्का की तीर्थयात्रा का सपना उनका अधूरा रह जाएगा.

  
दरअसल दादी ने एक बॉक्स में RM30,000 यानी 5,42,101 रुपये कैश संभाल रखे थे. वह इन पैसों से मक्का की तीर्थयात्रा पर जाने वाली थीं. एक दिन जब उन्होंने इन पैसों को देखने के लिए बॉक्स खोला तो उनके होश उड़ गए. दादी ने देखा कि उनके द्वारा बचाए गए सारे नोट को दीमक कुतर गए. दीमक ने नोटों का इतना बुरा हाल कर दिया कि यह पैसे कचरे के ढेर जैसे लगने लगे. यह देखकर दादी के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि जिन पैसों को उन्होंने मक्का की तीर्थयात्रा के लिए बचाकर रखे थे, वह अब कचरे का ढेर बन चुके हैं. 


मक्का की तीर्थयात्रा पर जाने का सपना रह गया अधूरा


यह दुखभरी कहानी केलानटन में रहने वाले उनके पोते खैरुल ने फेसबुक पर बताई. खैरुल ने बताया कि 2024 में दादी मक्का की तीर्थयात्रा पर जाने वाली थीं. हालांकि दिमक ने उनके इस सपने पर पानी फेर दिया. दीमकों ने सारे नोट चबा डाले. खैरुल ने बताया कि कुछ आधे नोट जो थोड़ी बहुत ठीक-ठाक हालत में थे, उन्हें मलेशिया के सेंट्रल बैंक को भेज दिया, ताकि उनके बदले में साबुत नोट मिल सकें. हालांकि आधे नोटों को दिमकों ने इतनी बुरी तरीके से कुतर दिया है कि उनका बदलना मुश्किल है. 


लोगों से घर पर कैश नहीं रखने की अपील


खैरुल ने यह भी कहा कि शायद उनकी दादी के किस्मत में अभी मक्का की तीर्थयात्रा पर जाना नहीं लिखा था. इसलिए हमारे साथ यह सब हुआ. खैरुल ने बाकी लोगों से यह अपील की कि वे कभी-भी कैश को अपने घर पर ना रखें. क्योंकि उनके साथ भी ऐसा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें: देखते ही देखते विशालकाय अजगर को निगल गया कोबरा, Video देखकर फटी रह गईं लोगों की आंखें