Watch: सोते समय महिला के ऊपर चढ़ गया भयावह कोबरा, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जहरीले कोबरा वीडियो ने सभी की सांसें रोक दी है. वीडियो में कोबरा को खाट पर लेटी महिला के ऊपर बैठे देखा जा रहा है.
Trending News: धरती पर कई प्रकार की प्रजाती के सांप (Snake) पाए जाते हैं. जिनमें से कुछ ही जहरीले (Poisonous) होते हैं, वहीं सांपों से लगने वाले डर के कारण अक्सर लोगों को अपने घरों के आस-पास निकलने वाले सांपों का मारते देखा जाता है. ऐसे में अगर कोई सांप इंसान के ज्यादा ही पास आ जाए तो डर के मारे उसकी सांसें थम जाती हैं.
सांपों के जहरीले होने के कारण कोई भी शख्स उनके पास जाना नहीं चाहता. ऐसे में हाल ही में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी की नींद उड़ाते दिख रहा है. जिसमें खाट पर सो रही महिला के ऊपर चढ़ा कोबरा यूजर्स के रोंगटे खड़े कर दे रहा है.
When this happens, what would be your reaction??
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 28, 2022
For information, the snake moved away after few minutes without out causing any harm…
(As received from a colleague) pic.twitter.com/N9OHY3AFqA
खाट पर सो रही महिला के ऊपर पहुंचा कोबरा
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. जिसमें एक महिला को ग्रामीण परिवेश में अपने पशुओं के पास खाट पर लेटे देखा जा रहा है. यूजर्स की आंखें उस वक्त फटी की फटी रह जाती हैं, जब वह उस महिला के ऊपर फन फैलाए कोबरा सांप को देखते हैं.
कोबरा नहीं पहुंचाया कोई नुकसान
कैप्शन के अनुसार पता चलता है कि कोबरा ने महिला को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाए बिना है कुछ ही देर बाद वहां से चला जाता है. फिलहाल यह वीडियो लोगों को एक सीख भी दे रहा है कि गांव में खुले वातावरण के नीचे हमें अक्सर सावधानी बरतनी चाहिए.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
फिलहाल वायरल वीडियो (Viral Video) को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया (Social Media) पर 31 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं सांप (Snake) के अपने ऊपर आने के बाद भी महिला के शांत रहने को देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. कुछ यूजर्स ने उस महिला का साहसी बताया है तो एक यूजर्स का कहना है कि ऐसी स्थिति में आने पर वह हार्ट अटैक से ही मर जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: दो मगरमच्छों के बीच हुई भयानक लड़ाई, पहले जमीन और फिर पानी में भिड़े दोनों 'राक्षस'
Trending: रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ सो रहे 7 माह के बच्चे को उठाकर भागा शख्स, वायरल हुआ वीडियो